“जबसे तुम्हे देखा है, “दिल” का हाल “बेहाल” है,
रातों को “नींद” नहीं रही, बदले से हमारे “ख़्याल” है
मैं सादगी में झुक क्या गई, 💫
आपने हमें गिरा हुआ समझ लिया! 💑💝

इश्क की चोट¨ का कुछ, दिल पे असर हो तो ¨सही।
दर्द कम¨ हो कि ज्यादा¨ हो, मगर हो, ¨तो सही।
इस शहर के बादल तेरी ज़ुल्फों की तरह है, 💫
जो आग़ तो लगाते है 💓 पर बुझाने नहीं आते! 💑💝
खूबसूरत दो लाइन शायरी
“तू Please मेरे सामने ऐसे “मुस्कुराया” न कर,
डर लगता है, कहीं मुझे तुमसे फिर से “प्यार” न हो जाय”
हम तो मोहबत के नाम से भी अनजान थे, 💫
एक शख्स की चाहत ने पागल बना दिया! 💑💝

“बेहद ख्याल रखा करो “तुम” अपना
मेरी,आम सी “ज़िन्दगी” में बहुत ख़ास हो तुम”
अगर¨ मोहब्बत हो तो गरीब¨ से हो 💫
तोहफे¨ न सही धोके तो नहीं ¨मिलेंगे। 💑💝
हिंदी शायरी दो लाइन
“तुम्हे देखने का “जुनून” और भी होता है,
जब तुम्हारे “मासूम चेहरे” पर “ज़ुल्फ़ों” का पहरा होता है
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी, 💫
तुझे ही देखने की चाहत रहती है! 💑💝

“आज तू मिली है, मुझे “क़यामत” की रात होगी,
जल जाएगी ये “दुनिया” जब तू मेरे “साथ” होगी”
“जब दिल¨ चाहता है तेरे “पास” आ ¨जाते है, 💫
तू नहीं तो क्या ¨हुआ, तेरा “एहसास” लिए चले¨ जाते है”💑💝
जीवन दो लाइन शायरी
“तुम्हें जीत लू… ये “जिद्द” है मेरी, और 💫
तुम पर सब कुछ “हार” जाऊँ… ये भी जिद्द है मेरी”💑💝
“उसके ख्यालों से “रंग” गयी है रूह तक मेरी,
अब किसी और का “ख्याल” आये तो आये कैसे”

“बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी “अधूरी” हैं 💫
फिर,सोच मेरे लिए तू कितनी “ज़रूरी” है”💑💝
“आप क्यों नहीं “समझते” नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना “ख्याल” रखा करो जान”
2 line shayari in hindi
“मुझे प्यार करना “नहीं” आता पर,💫
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ,तुमसे ही किया है जान” 💑💝
“पता नहीं कितना “प्यार” हो गया है तुमसे,
नाराज होने पर भी “तुम्हारी” बहुत याद आती है”

तुम मिलो या न मिलो पर तुम्हे 💫
दुनिया की हर ख़ुशी मिले। 💑💝
“वक्त मेरा हो ना हो, मैं हर वक्त तेरा हू”
Love Shayari in Hindi, 2 lines
“दिल अब बस तुम्हे ही “चाहता” है,
तेरी “यादो” में… ये “खो” जाता है,
तुम ¨मिलो या न मिलो पर ¨तुम्हे 💫
दुनिया¨ की हर ख़ुशी ¨मिले।💑💝

लग गयी है इसमें… “इश्क” की आग ऐसी कि,
तुम्हे “चूमने” को “दिल” चाहता है”
पता नहीं ¨कितना प्यार हो गया है ¨तुमसे 💫
नाराज¨ होने पर भी तुम्हारी बहुत याद ¨आती है 💑💝
2 line shayari on life in hindi
“जब दिल चाहता है तेरे “पास” आ जाते है,
तू नहीं तो क्या हुआ, तेरा “एहसास” लिए चले जाते है”
उनके साथ जीने का एक मौका दे दे, 💫 ऐ खुदा; ☘
तेरे साथ तो हम मरने के बाद भी रह लेंगे! 💑💝

“कितना “खूबसूरत” चाँद सा चेहरा है,
उसपे… “शबाब” का रंग गहरा है,
उनसे कह दो किसी और से मोहब्बत की न सोचे, 💫
एक हम ही काफी हैं उम्र भर चाहने के लिए! 💑💝
Short Hindi Shayari
खुदा को “यकीं” न था “वफ़ा” पे,
तभी तो एक “चाँद” पे हज़ारो “तारों” का पहरा है”
उसका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी भर साथ निभायेंगे, 💫
मैंने भी ये नहीं पुछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ! 💑💝

“गुस्सा करने के बाद भी “Care ”करना,
यही तो होता है “सच्चा” प्यार”
लोग न जाने दुआओ में क्या क्या मांगते है, 💫
कमबख्त एक हम है 💓 जो तुझसे आगे गए ही नहीं! 💑💝
Best Two Line Shayari in Hindi
“बेहद ख्याल रखा करो “तुम” अपना मेरी,
आम सी “ज़िन्दगी” में बहुत ख़ास हो तुम”
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो जाती है, 💫
जब वो मुस्कुरा के पूछती है 💓 नाराज हो क्या! 💑💝

“हर “नज़र” को एक “नज़र” की तलाश है,
हर चेहरे में… कुछ तो “एह्साह” है,
कल रात का आलम इस कदर था यारो, 💫
उसकी यादो ने मेरी आँखो को सोने ना दिया! 💑💝
हिंदी शायरी
आपसे “दोस्ती” हम यूं ही “नहीं” कर बैठे,
क्या करें… हमारी “पसंद” ही कुछ… खास है”
अब नींद से कहो हम से सुलह कर ले फ़राज़, 💫
वो दौर चला गया जिसके लिए हम जागा करते थे! 💑💝

“तुम्हे देखने का “जुनून” और भी होता है,
जब तुम्हारे “मासूम चेहरे” पर “ज़ुल्फ़ों” का पहरा होता है”
किसीकी क्या मजाल जो खरीद सकता हमको, 💫
वो तो हम ही बिक गये खरीददार देख के! 💑💝
शानदार दो लाइन शायरी
“आज तू मिली है मुझे “क़यामत” की रात होगी,
जल जाएगी ये “दुनिया” जब तू मेरे “साथ” होगी”
मोहब्बत करने की बात हो तो किसी से भी कर लेंगे, 💫
मगर जो मोहब्बत होने की बात है 💓 वो तो बस तुमसे है! 💑💝

“तुम्हें जीत लू… ये “जिद्द” है मेरी, और
तुम पर सब कुछ “हार” जाऊँ… ये भी जिद्द है मेरी”
काश इक दिन ऐसा भी आये हम तेरी बाहों में समा जाएँ, 💫
सिर्फ हम हो और तुम हो और वक्त ही ठहर जाए! 💑💝
Heart Touching Two Line Shayari For Facebook
“तेरी आँखें “झुकी” तो “हया” बन गयी,
और जब “उठी तो ”नशा” बन गयी,
ये वहम है 💓 मेरा की मुझे बेहोश, 💫 करती है 💓 शराब; ☘
होश था ही कब मुझे तुजसे इश्क, 💫 होने के बाद! 💑💝

हमें “पता” ही नहीं चला,
कब इस “दिल” तुम्हारे लिए,‘“जगह” बन गई”
तेरी मौज़ूदगी वो महसूस करे जो, 💫 जुदा हो तुझसे, 💫
मैंने तो तुझे अपने आप में बसाया है 💓 एक; ☘ एहसास की तरह! 💑💝
हार्ट टचिंग 2 लाइन शायरी
“उसके ख्यालों से “रंग” गयी है रूह तक मेरी,
अब किसी और का “ख्याल” आये तो आये कैसे”
तुम्हारी ज़ुल्फ़ों के साये में शाम कर लूंगा, 💫
सफर इस उम्र का पल में तमाम कर लूंगा! 💑💝

“बिना तेरे मेरी हर ख़ुशी “अधूरी” हैं फिर,
सोच मेरे लिए तू कितनी “ज़रूरी” है”
रात सारी गुज़र जाती है 💓 इन्हीं हिसाबों में, 💫
उसे मोहब्बत थी…?नहीं थी…? है…?नहीं है! 💑💝
“आप क्यों नहीं “समझते” नहीं रहा जाता
आपके बिन अपना “ख्याल” रखा करो जान”
दिल में दर्द है 💓 आँखों में बेकरारी है, 💫
हमें लगी इश्क की अजीब बिमारी है! 💑💝