Flirt shayari to impress a girl in Hindi
ये शायरी ख़ास उनके लिए है जो अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते है या अपनी नई गर्लफ्रेंड के दिल में अपने प्रति कुछ फीलिंग्स उत्पन्न करना चाहते है।

हमारी हर अदा का आईना आपसे है
हमारी हर मंजिल का रास्ता आपसे है
कभी ना दूर हो ना हमारी जिंदगी से
हमारी हर ख़ुशी का वास्ता आपसे है
अपनी मोहब्बत कि खुशबु से नुर कर दे,
जुदा न हो सकु इतना मगरुर कर दे,
मेरे दिल मे बस जाए वफ़ा तेरी ,किसी
और को ना देखु मुझे इतना मजबुर कर दे.
Apni mohabbat ki khushbu se nur
kar de juda na ho saku itna magrur
kar de mere dil me bas jayen wafa
teri kisi aur ko na dekhu mujhe itna
majbur kar de.
आपकी रहमत में अर्जियां नहीं चलती
दिलों के खेल में खुदगर्ज नहीं चलती
चल ही पड़े हो तो यह जान लीजिए हुजूर
इश्क की राह में मनमर्जियां नहीं चलती
“आँखो की “चमक” पलकों की “शान” हो तुम,
चेहरे की “हसी” लबों की “मुस्कान” हो तुम,
“धड़कता” है दिल बस तुम्हारे “इन्तजार” मे,
फिर कैसे ना कहूँ… मेरी “जान” हो तुम”
“aankho kee “chamak” palakon kee “shaan” ho tum,
chehare kee “hasee” labon kee “muskaan” ho tum,
“dhadakata” hai dil bas tumhaare “intajaar” me,
phir kaise na kahoon… meree “jaan” ho tum
Flirt Shayari to impress a girl in Hindi
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिएआजकल ज़्यादातर लड़के या तो उनकी बढ़ा चढ़ा कर तारीफ करते है।या उनके लिए कोई सरप्राइज प्लान करते है लेकिन मैं आपको बता दू कि ये सब पुराने तरीके है।

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।
Diwangi me kuch easa kar jayenge
mohabbat ki sari haden par kar jayenge
wada hai tumse dil bankar tum dhadkoge
aur sans bankar hum aayenge.
दिल के सागर में लहरे उठाया ना करो
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबों में आकर यूं तड़पाया ना करो
“दिल की “हसरत” ज़ुबा पे आने लगी,
तूने देखा और “ज़िन्दगी” मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की “इन्तहा” थी… या “दीवानगी” मेरी कि,
हर “सूरत” में सूरत तेरी “नज़र” आने लगी”
“dil kee “hasarat” zuba pe aane lagee,
toone dekha aur “zindagee” muskuraane lagee,
ye pyaar kee “intaha” thee… ya “deevaanagee” meree ki,
har “soorat” mein soorat teree “nazar” aane lagee
Girl Impress Shayari in Hindi
अगर आप सच में अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना चाहते है तो इसका सबसे अच्छा तरीका है रोमांटिक शायरी लिंक।

पल भर की भी तन्हाई नसीब ना हो
कोई भी गम तुम्हारे करीब ना हो,
रब तुम्हारी जिंदगी में इतनी खुशियां दें,
कि तुम से बढ़कर कोई खुशनसीब ना हो
“आँखो की “चमक” पलकों की “शान” हो तुम,
चेहरे की “हसी” लबों की “मुस्कान” हो तुम,
“धड़कता” है दिल बस तुम्हारे “इन्तहां” मे,
फिर कैसे ना कहूँ… मेरी “जान” हो तुम”
“I Love you Jaan”
रूठने का हक आप रखते हैं
तो मनाने की चाहत हम रखते हैं,
आपके होठों पर मुस्कुराहट यूं ही बनी रहे
यही दुआ रब से हम रोज रोज करते हैं
दुख मे खुशी की वजह बनती है 💓 मोहब्बत, 💫
दर्द मे यादों की वजह बनती है 💓 मोहब्बत; ☘
जब कुछ भी अच्छा नहीं लगता दुनिया में, 💫
तब जीने की वजह बनती है 💓 मोहब्बत! 💑💝
“आज आये है इस जहाँ में “महोब्बत” ही करले,
क्या पता “कल” हम किसी और के न हो जाये”
मुस्कान तेरे होठों से कहीं जाएं ना
आंसू तेरी पलकों पे कहीं आए ना
पूरा हो तेरा हर ख्वाब और जो पूरा ना हो वो ख्वाब कभी आए ना
चेहरे पर हंसी छा जाती है
आंखों में सुरूर आ जाता है
जब तुम मुझे अपना कहते हो
अपने आप पर गुरुर आ जाता है
आज आसमान में तारे कम दिखे, 💫बारिश में पत्ते नम दिखे; ☘
जिनके नजरों में जगह नहीं थी, 💫 हमारे लिए; ☘
खुदा की कसम आज आंखों में हम दिखे! 💑💝
Flirt Shayari to impress a girl
दोस्तों, लड़कियों का दिल जीतना कोई आसान काम नहीं है, इसके लिए बहुत कुछ देखना पड़ता है, माहौल बनाना पड़ता है और फिर कही जा कर आप लड़की के दिल में कुछ फीलिंग्स पैदा कर सकते हो। इसीलिए हम आपके लिए लाये है Girlfriend Impress Shayari जी हाँ,

वो मोहब्बतें जो तुम्हारे दिल में हैं ,
उससे जुबां पर लाओ और बयां कर दो ,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ ,
हम बस सुनें ऐसे बे – जुबान कर दो .
“चिरागो में अगर “नूर” न होता,
तो तनहा दिल इतना “मजबूर” न होता,
कसम से हम आपसे “मिलने” जारूर आते,
अगर आपका “आशियाना” इतनी दूर न होता”
मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो,
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो,
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात,
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो ।
आँखों के सामने हर पल आपको पाया है, 💫
अपने दिल में सिर्फ आपको ही बसाया है; ☘
आपके बिना हम जियें भी तो कैसे, 💫
भला जान के बिना भी कोई जी पाया है! 💑💝
“खूबसूरती तेरी लोगो को “दीवाना” बनती हैं,
धुप में मानो “ठंडक” दे जाती हैं, सलामत,
रहे तेरे होंठो पर “हंसी” क्युकी ये हंसी ही,
तुझको “चाँद” की तरह खिला जाती हैं”
तेरे बिना¨ टूट कर बिखर ¨जायेंगे,
तुम मिल गए तो ¨गुलशन की तरह खिल¨ जायेंगे,
तुम ना ¨मिले तो जीते जी ही मर ¨जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया¨ तो मर कर भी जी ¨जायेंगे।
मैं सिर्फ¨ दोस्त तुम्हारा पर तुम ¨मोहब्बत मेरी,
ये तो बस¨ एक राज की बात¨ हे,
अब ¨तुम्हे भी हो जाये ¨मोहब्बत हमसे,
इतनी¨ कहा किस्मत मेहरबान¨ है.
यूँ तो सिखाने को ज़िन्दगी, 💫 बहुत कुछ सिखाती है 💓 मगर; ☘
झूठी हंसी हँसने का हुनर तो, 💫 बस मोहब्बत ही सिखाती है! 💑💝
दोस्त को इम्प्रेस करने की शायरी
तो आईये देखते है कुछ कमाल की रोमांटिक शायरी

“मुस्कुराना तो… हर “लड़की” की अदा है,
मुस्कुराना तो… हर “लड़की” की अदा है,
उसे जो “मोहब्बत” समझे… वो सबसे बड़ा “गधा” है”
तुझे पलकों¨ पर बिठाने को जी ¨करता है,
तेरी बाहों से ¨लिपट जाने को दिल करता¨ है,
ख़ूबसूरती¨ की इन्तहा हैं तू, तुझे ¨अपनी
ज़िन्दगी¨ बनाने को जी ¨करता हैं.
खयालों¨ में मुझे तुम ही नज़र ¨आये,
के मेरी ¨आँखों में आँसू उभर¨ आये,
गुज़र¨ के नज़रो से जो दिल में ¨उतरे तुम,
लगा,, ¨ज़मीं पे तारे, उतर¨ आए.
ना हीरोंइनकी तमन्ना है 💓 और ना परियों पे, 💫मरता हूँ
वो एक पागलसी लडकी हे जिसे मैं; ☘मोहब्बत करता हूँ! 💑💝
“दिल की “हसरत” ज़ुबा पे आने लगी,
तूने देखा और “ज़िन्दगी” मुस्कुराने लगी,
ये प्यार की “इन्तहा” थी… या “दीवानगी” मेरी कि,
हर “सूरत” में सूरत तेरी “नज़र” आने लगी”
जिंदगी मे आपकी एहमियत बता नही सकते, 💫
दिल मे आपकी जगह दिखा नही सकते; ☘
कुछ रिश्ते अनमोल होते है, 💫
इस से ज्यादा आपको समझा नही सकते! 💑💝
Shayari to impress crush

“आखें खोलू तो… “चेहरा” तुम्हारा हो,
बंद करू तो… “सपना” तुम्हारा हो,
मर भी जाऊ… तो “कोई” गम नहीं,
बस “कफ़न” के बदले, “आँचल” तुम्हारा हो”
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक, 💫
गया हूँ….ऐ खुदा किस्मत मेँ कोई ऐसा; ☘
लिख दे जो मौत तक वफा करे! 💑💝
“पूरा हक़ है तेरा “मुझ” पे तू सब जताया कर,
में ना पुछु मुझे फिर भी “सब” बताया कर”
दिल में कुछ नहीं आज यादो के सिवा, 💫
आँखों में कुछ नहीं आपकी तस्वीर के सिवा; ☘
मत साथ छोड़ना हमारा, 💫
ज़िन्दगी में कुछ नहीं है 💓 आपके प्यार के सिवा! 💑💝
सुन्दर शायरी

“दीवानगी मे कुछ “ऐसा” कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी “हदे” पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे “दिल” बनकर तुम धड़कोगे,
और “सांस” बनकर हम आएँगे”
दीवानगी मे कुछ एसा कर जाएंगे, 💫
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे; ☘
वादा है 💓 तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे, 💫 और सांस बनकर हम आएँगे! 💑💝
“धोखा मिला जब भी “प्यार” में,
ज़िंदगी में “मायूसी” सी छा गयी,
सोचा था… “छोड़ देंगे” इस राह को,
कमबख्त फिर एक “नए-नंबर” से “मिस कॉल” आ गयी”
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है, 💫
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है; ☘
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही, 💫
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है! 💑💝
“आसमान में “काली-घटा” छाई है,
आज फिर से “घरवाली” से मार खाई है,
दिल तो करता है…”सुधर-जाऊं” मगर,
कामवाली आज फिर “भीग” के आई है”
कितना हसीन चाँद सा चेहरा है, 💫
उसपे शबाब का रंग गहरा है; ☘
खुदा को यकीन ना था वफ़ा पे, 💫
तभी तो एक चाँद पे हज़ारो तारो का पहरा है! 💑💝
“शान से हम तेरे “दिल” में रहेंगे,
तेरी “मोहब्बत” पे जान निसार करेंगे,
देख के “जलेगी” हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह “प्यार” तुझे करेंगे”
दिल की हालत बताना नहीं आता, 💫
किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता; ☘
सुनना चाहते हैं एक बार आवाज़ आप की, 💫
मगर बात करने का बहाना नहीं आता! 💑💝
फ्लर्ट शायरी इन हिंदी

“अंदाज-ऐ-प्यार” तुम्हारी एक अदा है,.
दूर हो हमसे… तुम्हारी “खता” है,
दिल में बसी है… “तस्वीर” तुम्हारी,
जिसके नीचे “ I Love You”’ लिखा है..
कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी, 💫
किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी; ☘
जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी, 💫
अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी! 💑💝
“मोहब्बत का मतलब… “इंतज़ार” नहीं होता,
हर किसी को देखना… “प्यार” नहीं होता,
यूँ तो मिलता है… रोज “मोहब्बत-ए-पैगाम”,
प्यार “जिंदगी” है… जो “हर-बार” नहीं होता”
दिल की किताब में गुलाब उनका था, 💫
रात की नींदों में ख्वाब उनका था; ☘
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा, 💫
मर जायेंगे तुन्हारे बिना ये जबाब उनका था! 💑💝
“इतना “खूबसूरत” चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल “दिवाना” है तुम्हारा,
लोग कहते है… “चाँद” का टुकड़ा हो तुम,
लेकिन हम कहते है… “चाँद” टुकड़ा है तुम्हारा”
जब खामोश आँखों से बात होती है, 💫
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है; ☘
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, 💫
न जाने कब दिन और कब रात होती है! 💑💝
“हर किसी के “चेहरे” में वो बात नहीं होती,
थोड़े से “अँधेरे” में… “रात” नहीं होती,
इस जहां में कुछ लोग बहुत “प्यारे” होते है,
क्या करे आज-कल उन्ही से “मुलाकात” नहीं होती है”
Flirt Shayari to impress a girl in Hindi

तुम्हे देखकर ये निगाह झुक जायेगी,
💫 ख़ामोशी हर बात कह जाएगी; ☘
पद लेना इन निगाहों में अपने प्यार को,
💫 तुम्हरी कसम साडी कायनात वही रुक जाएगी! 💑💝
“मुझे प्यार करना “नहीं” आता पर,
जितना भी किया है सिर्फ और सिर्फ,
तुमसे ही किया है जान”
चाहत के ये कैसे अफ़साने हुए, 💫
खुद नज़रों में अपनी बेगाने हुए; ☘
अब दुनिया की नहीं कोई परवाह हमें, 💫
इश्क़ में तेरे इस कदर दीवाने हुए! 💑💝
“आंसू तेरे निकले और “आँखें” मेरी हो,
दिल तेरा धड़के और “धड़कन” मेरी हो,
खुदा करे हमारी “दोस्ती” इतनी गहरी हो,
की नौकरी तुम करो और “सैलरी” मेरी हो”
आप खुद नहीं जानती आप कितनी, 💫 प्यारी हो,
💫 जान हो हमारी पर जान से; ☘प्यारी हो,
💫 दूरियों क होने से कोई फर्क, 💫 नही पड़ता,
💫 आप कल भी हमारी थी और; ☘आज भी हमारी हो! 💑💝
“तरसती “नज़रों” की “प्यास” हो तुम,
“तड़पते दिल” की… “आस” हो तुम,
खत्म होती “ज़िंदगी” की साँस हो तुम,
फिर कैसे ना कहूँ… मेरे लिए कुछ “खास” हो तुम”
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ,
💫 सामने न सही पर आस-पास हूँ; ☘
पल्को को बंद कर जब भी दिल में देखोगे,
💫 मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ! 💑💝
“तेरी “खूबसूरत” आँखों में… “आँसू” अच्छे नहीं लगते,
चाहे जितना भी “रोये” लेकिन… कभी “सच्चे” नहीं लगते”
“मेरी हर “ख़ुशी” हर “बात” तेरी हैं,
सांसों में छुपी ये “हयात” तेरी हैं,
दो “पल” भी नहीं रह सकते… तेरे बिन,
“धड़कनो” की धड़कती हर “आवाज़” तेरी हैं”