Sorry Shayari In Hindi For Friends
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है
वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है

मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना।
तुम माफ भी कर दो,
इतना तड़पाओ ना,
मानता हूँ गलती मेरी है,
पर इतना सताओ ना।