दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो

माफ़ी उसी से मांगी जाती है,
जिसे खोने का डर हो,
मेरे दोस्त मेरा इस डर को कभी हकीक़त न बनने देना।
यू खामोश मत हुआ कर,
गलती की है तो डांट लिया कर,
हम माफी भी मांग लेंगे,
बात बंद मत किया कर।