इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं,
फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है!!

अगर मुझसे कोई भूल हुए है,
तो मुझे माफ़ कर देना,
तुमसे अलग होकर,
अब रहा नहीं जाता हमसे।
तुम सिर्फ प्यार से बात करते हुए अच्छे लगते हो,
गुस्सा करते हुए नहीं,
मुझे माफ कर दो।