मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना।

पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप उसकी ईगो और सेल्फ रेस्पेक्ट से भी
ज्यादा Important होते हो उसकी लाइफ में।
अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इज़हार
सारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामने
माफ़ी मांगने में शर्म ना हो।