संध्या की बैचेनी हैं तू
तेरी यादें इस कदर सताती हैं
दौड़ कर चले आते जहाँ हैं तू
काश हम पता जान पाते

सॉरी का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति गलत ही था,
या अन्य व्यक्ति सही था,
सॉरी मतलब तो ये है कि
आपका संबंध आपके अहंकार से मूल्यवान है।
अगर रिश्ते माफी मांगने से पहले जैसा हो जाता है,
तो माफी मांग लेना चाहिए।