Image of Sorry Quotes In Hindi For Best Friend
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये
माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये

हमसे कोई ख़ता हो जाए तो माफ़ करना,
अनजाने में दे दें कोई दुःख तो माफ़ करना,
दिल से हम कभी नहीं भूलेंगें आपको,
अगर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना।
माफी वही इंसान मांगता है,
जिसे अपनी गलती का पछतावा होता है।