महाकाल से लगाव इस कदर रखता हूं
हर पल बस महाकाल जपता हूं।
जय महाकाल

कैसे कह दूँ कि मेरी,हर पूजा बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया,मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई।
जय महाकाल
वो तैरते-तैरते डूब गए जिन्हे खुद पर गुमान था,
और वो डूबते-डूबते भी तैर गए जिन पर महाकाल मेहरबान था!!
जय महाकाल
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान …*.
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
जय महाकाल
हम महादेव के दीवाने हैं तान के सीना चलते हैं,
ये महादेव का जंगल हैं, यहाँ शेर महाकाल के पलते हैं।
जय महाकाल
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूंखार ही अच्छे लगते हैं !
जय महाकाल