कहते है इस पृथ्वी पर खुद की गलती मान लेने वाले से ज्यादा समझदार और कोई नहीं है, बहुत बार ऐसा होता है की अनजाने में ही हम किसी अपने का दिल दुखा देते है पर उसका हमे अहसास नहीं होता|दोस्तों जब कोई शख्श हमसे नाराज होता है तो उसे मनाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते क्युकी हमें डर रहता है की कहीं वह हमें छोड़कर ना चले जाए। इसी वजह से अगर अपनों को जल्दी से मनाना है तो पढ़िए आज की पोस्ट सॉरी कोट्स इन हिंदी को जिसमे हम आपके साथ साझा कर रहे हैं। अगर कोई आपसे नाराज है तो आप इन Sorry quotes for whatsapp, Maafi quotes in hindi, Sorry quotes hindi for bf का इस्तेमाल करके उन्हे मना सकते हैं।
Image of Sorry Quotes in hindi for love
Sorry Quotes in hindi for love
सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा, डांट लिया करो!!

कहते है माफ़ी मांगने वाला छोटा या बड़ा नहीं होता,
पर माफ़ी देने वाले का दिल बोहोत बड़ा होता।
तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी,
क्या कहे क्या गुजरेगी इस दिल पर
जिंदा तो रहेंगे पर ज़िंदगी न रहेगी।
Sorry
मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना।

पता है सॉरी भी आपको हमेशा वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप उसकी ईगो और सेल्फ रेस्पेक्ट से भी
ज्यादा Important होते हो उसकी लाइफ में।
अच्छा रिश्ता वो नहीं जिसमे प्यार का इज़हार
सारी दुनिया के सामने करने में शर्म ना हो,
बल्कि वो है जिसमे सारी दुनिया के सामने
माफ़ी मांगने में शर्म ना हो।
Image of Gf Sorry Quotes in Hindi
Gf Sorry Quotes in Hindi
भूल से भूल को भुला दो जरा,
आशिक आपके है गले से लगा लो जरा,
फिर ना करेंगे नराज़ आपको,
अब तो थोडा मुस्कुरा दो जरा,सॉरी बेबी…

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आना किसी बहाने से,
तू लाख खफा सही पर एक बार तो देख,
कोई टूट सा गया है तेरे जाने से।
बात जो भी रखी हो दिल में
सब साफ़ कर दीजिए,
कुछ से माफ़ी मांग लीजिए,
कुछ को माफ़ कर दीजिए।
Image of Sorry Quotes in Hindi for Bf
Sorry Quotes in Hindi for Bf
वो रिश्ता भी कितना खूबसूरत होता है,
जिसमें मुस्कराहट भी होती है और sorry भी।

जान है मुझे ज़िन्दगी से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान कुछ भी,
जान के लिये तोड़ दू यारी तुम्हारी,
अब तो मान जाओ मनाने से,
क्यूंकि तुम्ही हो जान हमारी
माफी,
सिर्फ गलती करने पर ही मिलती है,
भरोसा टूटने पर नहीं,
इसलिए जिंदगी में ग़लतियाँ करे,
लेकिन कभी भी किसी का विश्वास ना तोड़ो,
क्योंकि माफ करना आसान होता है,
लेकिन भूलना और फिर से विश्वास करना
बहुत मुश्किल होता है।
कहते है की रिश्ते में,
सॉरी ” और ” थैंक्स नहीं होने चाहिए,
लेकिन हकीक़त में,
यही दो लफ़्ज़,
रिश्तों को बचाते है।
Image of Sorry Quotes In Hindi For Best Friend
Sorry Quotes In Hindi For Best Friend
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये
माना गलती हुई हैं हमसे
पर ऐसे खामोश ना हो जाइये
जो दोगे सजा होगी क़ुबूल हमें
बस एक बार मुस्कुरा जाइये

हमसे कोई ख़ता हो जाए तो माफ़ करना,
अनजाने में दे दें कोई दुःख तो माफ़ करना,
दिल से हम कभी नहीं भूलेंगें आपको,
अगर ये दिल ही रुक जाए तो माफ़ करना।
माफी वही इंसान मांगता है,
जिसे अपनी गलती का पछतावा होता है।
संध्या की बैचेनी हैं तू
तेरी यादें इस कदर सताती हैं
दौड़ कर चले आते जहाँ हैं तू
काश हम पता जान पाते

सॉरी का मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति गलत ही था,
या अन्य व्यक्ति सही था,
सॉरी मतलब तो ये है कि
आपका संबंध आपके अहंकार से मूल्यवान है।
अगर रिश्ते माफी मांगने से पहले जैसा हो जाता है,
तो माफी मांग लेना चाहिए।
Image of Sorry Quotes In Hindi for Wife
Sorry Quotes In Hindi for Wife
वो गुस्से में दूर से ही निहारा करते हैं
क्या बात हैं जाने क्यूँ इतने खफ़ा लगते हैं
कोई खता हुई हमसे तो बख्श दीजिये
हम तो हर वक्त आप ही को याद किया करते हैं

दुनिया का सबसे बेहतरीन रिश्ता वही होता है,
जहाँ एक हलकी सी मुस्कराहट
और छोटी सी माफ़ी से
ज़िंदगी दोबारा पहले से जैसी हो जाती है।
आपको sorry वही इंसान बोलता है,
जिसके लिए आप सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं,
उनके जिंदगी में।
Image of Sorry Quotes In Hindi For Husband
Sorry Quotes In Hindi For Husband
माफ़ कर दो उनको जिनको तुम भूल नहीं सकते
भूल जाओ उनको जिनको तुम माफ़ नहीं कर सकते

तुम हसते हो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो मुझे रुलाने के लिए,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मर जाएगें तुम्हें मनाने के लिए।
कुछ लोग जिंदगी से सब कुछ मांग लेते हैं,
पर गलती होने पर माफी नहीं मांगते।
Sorry Shayari In Hindi For Friends
Sorry Shayari In Hindi For Friends
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है
वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है

मैंने किया है गुन्हा माँ मुझे माफ़ करना,
मेरी माँ तू कभी मुझसे नाराज़ न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर माँ तू मुझे माफ़ कर देना।
तुम माफ भी कर दो,
इतना तड़पाओ ना,
मानता हूँ गलती मेरी है,
पर इतना सताओ ना।
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते

खता हो गयी तो फिर सज़ा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यूँ है वजह बता दो,
देर हो गयी याद करने में जरूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो।
माफी मांग लेने से
कोई छोटा या बड़ा नहीं हो जाता,
माफी मांग लेने से रिश्तों की
नाराज़गी दूर हो जाती है।
Sorry Quotes For Friend in Hindi
दिल से तेरी याद को जुदा तो नहीं किया,
रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,
हम से तू नाराज़ हैं किस लिये बता जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया…

ज़िंदगी रहे ना रहे दोस्तीं ज़रूर रहेगी,
पास रहे ना रहे यादें ज़रूर रहेगी,
अपनी ज़िंदगी में हमेशा हस्ते रहना,
क्योंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी रहेगी,
सॉरी हर्ट करने के लिए।
इंसान का अहंकार ही होता है,
जिसकी वजह से ग़लतफहमी बड़ जाती है,
वरना माफी मांग लेने से ग़लतफहमी दूर हो जाती है।
Sorry Shayari In Hindi For Friends
इस दिल को किसी की आहट की आस रहती है,
निगाहों को किसी सूरत की प्यास रहती है,
तेरे बिना जिंदगी में कोई कमी तो नहीं,
फिर भी तेरे बिना जिंदगी उदास रहती है!!

अगर मुझसे कोई भूल हुए है,
तो मुझे माफ़ कर देना,
तुमसे अलग होकर,
अब रहा नहीं जाता हमसे।
तुम सिर्फ प्यार से बात करते हुए अच्छे लगते हो,
गुस्सा करते हुए नहीं,
मुझे माफ कर दो।
आज एक वादा करते हैं तुमसे,
मेरे लिए अब कोई नहीं ज्यादा है तुमसे,
माफ़ कर दो जो रुसवा किया तुमको,
गलती हमारी थी जो खुद से जुड़ा किया तुमको,
I am sorry dear…

माना गलती हुए है हमसे क्योंकि इंसान है हम,
आपको तो पता है की कितने नादान है हम,
दो पल के लिए गुस्सा,
और जीवन भर के लिए प्यार,
बस आपसे करते है हम।
अच्छाई का जमाना ही नहीं रहा,
गलती ना होने पर भी माफी मांगनी पड़ती है।
Sorry Motivational Quotes in Hindi
चाँद तो हमसे दूर हैं
हम तो तेरे नूर पर फ़िदा हैं
ना जाने तू रूठा क्यूँ हैं हमसे
फिर भी सजा पाने खड़े हैं कबसे

माफ़ी मांगने से यह साबित नहीं होता की हम गलत है
और दूसरा सही,
माफ़ी का असली अर्थ है हम रिश्तो को,
निभाने की काबिलियत उससे ज्यादा रखते है।
आजकल किसी को कुछ बोलना ही नहीं चाहिए,
लोग बातों का जल्दी बुरा मान जाते हैं।
न तेरी शान कम होती न रुतबा ही घटा होता,
जो गुस्से में कहा तुमने वही हँस के कहा होता।

जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है न,
तो कुछ देर बाद उनसे ज़्यादा बुरा मुझे लगता है।
नाराज क्यों होते हो हमसे,
गलती हो जाए,
तो माफ कर दिया करो।
जिस्म की सजा में रूह का गुनाहगार हूँ
वक्त के दस्तूर में लिपटा फासलों से घिरा तेरा प्यार हूँ

छोटी छोटी बातों पे नाराज मत हुआ करो,
मज़ाक करता हूँ दिल पर मत लिया करो,
क्या पता कितने दिन का है साथ हमारा,
जितने भी पल हैं हंस कर साथ जिया करो।
दोस्त है हम तुम्हारे,
नाराज हो सकते हैं,
पर कभी नफरत नहीं कर सकते।
शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया
पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी
शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए

आप रूठा न करो हमसे,
हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है।
तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो।
नाराज़ क्यों हो होते किस बात पे हो हमसे रूठे,
अच्छा लो मान लिया तुम सच्चे और हम झूठे,
अब मान भी जाओ कब से तुम हो हमसे रूठे,
माना ग़ुस्सा हो पर इतना ग़ुस्सा भी नहीं होते।

सॉरी भी आपको वही बोलता है,
जिसकी जिंदगी में आपकी एहमियत उसके अहंकार
और आत्म सम्मान से ज्यादा होती है।
किसी से इतना भी नाराज नहीं होना चाहिए,
कि सामने वाले को फर्क ही पड़ना बंद हो जाए।
Sorry Quotes In Hindi For Husband
Sorry Quotes In Hindi For Husband
कर देना माफ मुझे दिल से अगर तोड़ा हो कभी दिल आपका
जिंदगी का क्या भरोसा कल कफ़न में लिपटा मिले आपको ये चेहरा मेरा

रिश्तों में दूरियाँ तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराज़गी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है।
चलो भूल जाते हैं ग़लतियों को,
कुछ हम माफी मांग लेते हैं
और कुछ तुम।
देखा है आज मुझे भी गुस्से की नज़र से,
मालूम नहीं आज वो किस-किस से लड़े है।

नाराज़ क्यों होते हो किस बात पर रूठे है,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे है।
कोई गलती हो जाए तो बता देना
और माफ कर देना,
यू किसी की बातों में आकर
हमसे रुठ मत जाना।
कभी पागल तो कभी दीवाना कहती हो,
कभी दोस्त तो कभी दोस्ताना कहती हो,
कैसे माफ़ कर दूँ तुम्हें,
पहले जानबूझकर ग़लती करती हो फिर सॉरी कहती हो।

अगर माफी मांगने से ख़ुशी वापस आ जाती है,
तो कभी पीछे मत हटना चाहे हार क्यू ना जाओ।
गलती हुई है तो माफ कर दिया करो,
यू हमें नज़रअंदाज़ मत किया करो।
दिन चढ़ा, दिन ढला
पर मेरा दिल उदास ही था
मुझसे कोई बहुत नाराज हैं
इसलिए आज हर पंछी उदास था

कोई भी परफेक्ट नहीं होता,
सब गलती करते हैं और दिल दुखाते हैं,
लेकिन अपनी गलती को समझना
और माफ़ी माँगना ही आपको परफेक्ट बना सकता है।
“I am Sorry” बात ख़तम करने के लिए
सबसे बेहतर शब्द हैं।
Sorry Shayari In Hindi For Friends
दुसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफ़ी की उम्मीद रखते हो

माफ़ी उसी से मांगी जाती है,
जिसे खोने का डर हो,
मेरे दोस्त मेरा इस डर को कभी हकीक़त न बनने देना।
यू खामोश मत हुआ कर,
गलती की है तो डांट लिया कर,
हम माफी भी मांग लेंगे,
बात बंद मत किया कर।
बेशक इजाज़त है आपको रूठ जाने की,
हमे तो आदत है मनाने की,
अगर आप नहीं माने तो,
हम परेशान कर देंगे मिस कॉल से सताने की,
चलो अब रूठना-मनाना बंद करो||

सितम सारे हमारे,
छाँट लिया करो,
नाराज़गी से अच्छा,
डांट लिया करो।
माफी वही इंसान मांगता है,
जो रिश्तों को कभी नहीं खोना चाहता।
उम्मीद करते है की, आपको यह हमारा sorry quotes आपको जरूर पसंद आया होगा। आप हमारा यह लेख अपने मित्रो के साथ साझा कर सकते है।