GF Bewafa Shayari Hindi Mein with Images
GF Bewafa Shayari Hindi Mein with Images
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर
दिलों को तोड़ देते हैं !
तुम मंजिल की बात करते हो
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !

कौन कहता है हम उसके बिना मर जायेंगे,
हम तो दरिया है समंदर में उतर जायेंगे,
वो तरस जायेंगे प्यार की एक बूँद के लिए,
हम तो बादल है प्यार के, कहीं और बरस जायेंगे ।

जल-जल के दिल मेरा जलन से जल रहा,
एक अश्क मेरे आँख में मुद्दत से पल रहा,
जिसका मैं कर रहा हूँ घुट-घुट के इंतजार,
वो बेवफा ना आई मेरा दम निकल रहा।

भले किसी ग़ैर की जागीर थी वो,
पर मेरे ख्वाबों की तस्वीर थी वो,
मुझे मिलती तो कैसी मिलती
किसी और के हिस्से की तकदीर थी वो ।

Image of बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी
बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी
वफ़ा पर हमने घर लुटाना था लेकिन,
वफ़ा लौट गयी लुटाने से पहले,
चिराग तमन्ना का जला तो दिया था,
मगर बुझ गया जगमगाने से पहले।

हर सितम सह कर कितने ग़म छिपाये हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाये हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमें राहों में अकेला,
बस तेरे दिए ज़ख्म हर एक से छिपाए हमने

Image of जबरदस्त बेवफाई शायरी
जबरदस्त बेवफाई शायरी
एक बेवफा से प्यार का अंजाम देख लो,
मैं खुद ही शर्मशार हूँ उससे गिला नहीं,
अब कह रहे हैं मेरे जनाज़े पे बैठ कर,
यूँ चुप हो जैसे हमसे कोई वास्ता नहीं।

अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती,
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती,
इस तरह लोग मरने की आरज़ू ना करते,
अगर मोहब्बत में बेवफ़ाई ना होती।

Also read: Dhokha Shayari for GF in Hindi
4 Line Bewafa Shayari in Hindi with Images
महबूब की बेवफ़ाई में अक्सर
दिल अपने प्यार से नहीं
अपने आप से रूठ जाता हैं✍
एक तेरी खातिर परेशान हूँ मैं,
टूटे दिलों की जुबाँ हूँ मैं,
तूने ठुकराया जिसको अपनाकर,
उसी दीवाने का गुमां हूँ मैं।

कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका।

Image of बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज
बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज
छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।

उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया,
अपने मतलब के लिए उसने,
मेरी दोस्ती को भुला दिया।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend
Bewafa Shayari ForBoyfriend
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!
भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना ,
तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना..!!

जिंदगी में सिर्फ दर्द ही देखा है,
मोहब्बत में खुद से ज्यादा जिनपे किया था भरोसा
उन्हें भी बेवफा बनते देखा है।
तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम,
जिंदगी से रूठ गए थे हम,
जीने की कोई वजह बची नहीं अब ,
बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम..!!

Image of बेवफा दोस्ती शायरी
बेवफा दोस्ती शायरी
इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,जिसको सबसे ज्यादा चाहा था, उसने ही बेवफाई की,
नादान थी वो कुछ भी न समझी, प्यार को बदनाम किया,
खुद बना के खुद ही उजाड़ दिया हमारा आशियाना..!!

अब दोस्तो के दिलो में,
दोस्ती के फूल नहीं खिलते,
दिल में नफ़रत लिए हसकर मिलते हैं।

Bewafa Dost shayari
उसको बेवफा कैसे कह दूँ, जिसको चुना था हमने,
दिल उदास हो जाता है उसकी बेवफाई पे जो प्यार था अपना और पसंद थी अपनी..!!

उस bewafa ने मेरे प्यार के बदले मुझे दुःख ही दिया बस !
तुझे दुःख दूं ये कभी नहीं होगा क्यूंकि हमें बेवफा लोगों से भी नफरत नहीं आती है !!
उनसे वफ़ा के बदले हमें कुछ न मिला
मगर उनकी बेवफाई ने हमें ग़मों का समंदर मिल गया..!!

Bewafa Shayari in Hindi for Love
मुझसे मेरी वफ़ा का सबूत मांग रहा है !
खुद बेवफ़ा हो के मुझसे वफ़ा मांग रहा है..!!

हम से कहते थे की तुम बेवफा हो,
मगर हम जानते थे हम पर बेवफाई का इलज़ाम लगा के
अपनी बेवफाई को छुपा रहे हैं..!!

Bewafa dost Shayari for Whatsapp
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की..!!

मुझको छोड़ने की
वजह तो बता देते,
मुझसे नाराज थे
या मुझ जैसे हजारों थे

bewafa shayari sad
कोई जब दगा देता है किसी को,
तो तुम्हारी याद और भी आती है !

एक बार ही कहा होता की
हम किसी और के भी है
भगवान कसम
हम तेरे साये से भी दूर रहते !!

bewafa yaar shayari
किस हक़ से मांगू
अपने हिस्से का वक्त तुमसे,
क्यूंकि ना ये मेरा है
और ना ही तुम मेरे हो!!

क्या ज़रुरत थी
चोट-ए-बेवफाई की,
नादान दिल
झूठे वादों में ही खुश था !!

teri bewafai shayari
हर कोई तेरे आशियाने का
पता पूछता है,
न जाने किस किस से वफा के
वादे किये है तूने !!

सिर्फ तुम्हें ही चाहा
और हद से ज्यादा चाहा,
बस यही वजह बनी
जिन्दगी बरबाद करने की !!

जबरदस्त बेवफाई शायरी
हर ट्राफीक सिग्नल
तेरी याद दिलाता है,
तूने भी कुछ इस तरह
रंग बदले थे

चलो ये जिन्दगी भी
तुम्हारे नाम करते है,
सूना है बेवफा की बेवफा से
खूब बनती है !!

pyar me bewafai
जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे Bewafai कहा जाता है।

मोहब्बत में ऐसा क्यों होता है,
बेवफाई में वो रोते हैं और वफ़ा में हम रोए हैं।

मोहब्बत में बेवफाई
सब कुछ होते हुए भी इस दिल का दर्द नहीं जाता,
क्यूंकि किस्मत ने हमें Bewafai बना दिया।

बेवफाई, bewafayi shayri
Bewafa मोहब्बत बन जाती है
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है बेवफाई मेहबूब से मिलती है ,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है।

hindi shayari bewafa
वो Bewafai से खुशहाल
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।

जिससे हमने Bewafai पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।

ab judai ke safar koShayari On Bewafa
Ab Judai Ke Safar Ko Mire Aasaan Karo
Tum Mujhe Khvaab Mein Aa Kar Na Pareshaan Karo
अब जुदाई के सफ़र को मेरे आसान करो
तुम मुझे ख़्वाब में आ कर न परेशान करो

Aur To Kya Tha Bechane Ke Lie
Apanee Aankhon Ke Khvaab Beche Hain
और तो क्या था बेचने के लिए
अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं

Dhoop Mein Nikalo Ghataon Mein Naha Kar Dekho
Zindagee Kya Hai Kitaabon Ko Hata Kar Dekho
धूप में निकलो घटाओं में नहा कर देखो
ज़िंदगी क्या है किताबों को हटा कर देखो
Dekha Hai Zindagee Ko Kuchh Itane Qareeb Se
Chehare Tamaam Lagane Lage Hain Ajeeb Se
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतने क़रीब से
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अजीब से

aap ki yaad aatiBewafa Ki Shayari
Aap Ki Yaad Aati Rahee Raat Bhar
Chashm-E-Nam Muskuraatee Rahee Raat Bhar
आप की याद आती रही रात भर
चश्म-ए-नम मुस्कुराती रही रात भर

Love Bewafa Shayari Hindi Mein
वो मेरा वहम था
कि वो हमसफ़र है,
वो चलता मेरे साथ था
लेकिन किसी और के लिए !!

दर्द क्या होता है
वो बेवफा क्या जाने,
उसे तो हर कदम पर
वफा ही मिलती है !!

कोई` नहीं याद करता
वफ़ा करने वालों को,
मेरी मानो तो बेवफ़ा हो जाओ
ज़माना याद रखेगा !!

इतनी मुश्किल भी ना थी
राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ ज़माना खिलाफ हुआ
कुछ वो बेवफा हो गए!!

Bewafai Mein Ruswai Shayariya
Bewafai Mein Ruswai Shayariya
कर सकता था मैं भी
मोहब्बत तुमसे,
पर सोचा की हसीन हो तो
बेवफा भी होगी ही!!

भुला देंगे तुम्हे भी
जरा सब्र तो कीजिये,
आपकी तरह मतलबी होने में
जरा वक्त लगेगा!!
न रहा कर उदास ऐ दिल
किसी बेवफा की याद में,
वो खुश है अपनी दुनिया में
तेरा सबकुछ उजाड़ के।
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
बेवफा शायरी दिल टूटने वाली
उस आशिक़ की
मौत भी क्या मौत होगी,
जो मर गया
किसी बेवफा पे मरते मरते!!
जाते जाते उसने पलटकर
सिर्फ इतना कहा मुझसे,
मेरी बेवफाई से ही मर जाओगे
या मार के जाऊं।
बेवफायी का मौसम भी
अब यहाँ आने लगे है,
वो फिर से किसी और को
देख कर मुस्कुराने लगे है।
बेवफायी का मौसम
बेवफायी का मौसम
धीरे धीरे दूर होते गए,
वक़्त के आगे मजबूर होते गए,
इश्क़ में हमने ऐसी चोट खाई
हम बेवफा और वो बेक़सूर होते गए
वो बेवफा हर बात पे देता है
परिंदों की मिसाल,
साफ साफ नहीं कहता
मेरा शहर छोड़ दो।
पहले इश्क फिर धोखा
फिर बेवफ़ाई,
बड़ी तरकीब से
एक शख्स ने तबाह किया।
दिल भर ही गया है तो मना करने में डर कैसा,
मोहब्बत में बेवफाओ पर कोई मुकदमा थोड़े होता है..!
hindi shayari bewafa
Dard Bhari bewafa shayari
वो Bewafai से खुशहाल
हम इश्क़ में वफ़ा करते करते बेहाल हो गए,
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए।
Jisse Bewafai ki
जिससे हमने Bewafai पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।
bewafa shayari in urdu : रिश्ता तोड़ने का जवाब
दर्द भरी बेवफा शायरी
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया ।
Best bewafa shayari status : Bewafa बना दिया और भूल गए
ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे,
शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने कीवजह मिल गयी होगी ।
बेवफा शायरी स्टेटस : खुद का ध्यान रखना
अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है।