Jay Bhole Bhakt Status

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी महादेव, तू ही हमारी सरकार है
हर हर महादेव

कृपा जिनकी मेरे ऊपर, तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने, महाकाल उनका नाम है
हर हर महादेव

अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का।
हर हर महादेव

जो समय की चाल हैं, अपने भक्तों की ढाल हैं,
पल में बदल दे सृष्टि को, वो महाकाल हैं।
हर हर महादेव

जिन्दगी एक धुआँ हैं जाने कहा थम जायेगा
कर ले मेरे महाकाल की भक्ति, जीवन सफल हो जायेगा।
हर हर महादेव

कौन कहता है भारत में Fogg चल रहा है ?
यहाँ तो सिर्फ महाकाल के भक्तो का खौफ चल रहा है.
2 Line Mahakal Status

Leave a Comment