Hindi Status for FB Whatsapp Instagram Facebook|हिंदी स्टेटस इमेज

बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो।

हमें हद में रहना पसंद है,
और लोग उसे गरूर समझते हैं..!!

किसी ने कहा दुनिया प्यार से चलती है, किसी ने कहा दुनिया दोस्ती से चलती है, लेकिन हमने जब आजमाया तो ये दुनिया मतलब से चलती है।

दिमाग कहता है मारा जायेगा,
लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा..!!

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब दूसरे इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं।

पलटकर जवाब देना गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है..!!

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!


सिर्फ सोच का फर्क है मेरे दोस्त,
वर्ना जो सीढियाँ उपर ले जाती है, वहीं नीचे भी ले आती है..!!

मैदान में हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान,
कभी नहीं जीत सकता.

सोच रहा हूँ दिल पर भी Gorilla Glass लगवा लूँ,
टूटेगा तो ग्लास टूटेगा, दिल नहीं..!!

दुनिया के लोग बड़े जालिम हैं,
वो तुम्हारे दुःख, दर्द रो रो कर पूछेंगे
और हंस हंस कर सारी दुनिया को बताएंगे.

सुन पगली तू Doll है, तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ..!!

यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं..!!

पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.

मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं,
जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं..!!

न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.

हम तो दिल के बादशाह हैं,
जो सुनते भी दिल की है, और करते भी दिल की है..!!

जो व्यक्ति अपनी ग़लतियों के लिए
खुद से लड़ता हैं,
उसे कोई भी हरा नहीं सकता.

ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..!!

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है.

जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.

पानी में गिरने से किसी की मृत्यु नहीं होती,
मृत्यु तभी होती है जब तैरना नहीं आता,
परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या तभी बनती है जब उनसे निपटना नहीं आता.

इज्जत दोगे तो इज्जत पाओगे,
अकड़ दिखाओगे तो हमारा कुछ नहीं उखाड़ पाओगे..!!

कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.

घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और भाव में किसी को देता नही..!!

जिंदगी में जो भी हासिल करना हो,
उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि, जिंदगी मौके कम
और धोके ज्यादा देती हैं !

सिर्फ पापा का प्यार सच्चा होता है,
पापा की परियों का नहीं..!!

एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा.

अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे..!!

छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.

लड़की की माँ मुझसे बोली – “तूने ऐसा क्या कर डाला जिससे ये रो रही है”,
मैंने कहा – Block..!!

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.

अगर सफलता पानी है दोस्त
तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती
कि समुन्दर अभी कितना दूर है.

किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

मैं बंदूक और गिटार दोनों चलाना जानता हूं,
तय तुम्हे करना है कि तुम कौन सी धुन पर नाचोगी..!!

जबतक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे,
मालिक नहीं.

ख्वाइशें कुछ यूँ भी अधूरी रही,
पहले उम्र नहीं थी अब उम्र नहीं रही..!!

जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.

ज्यादा ख़्वाहिशें न रखिये जिंदगी से,
बस अगला कदम पिछले से बेहतरीन होना चाहिए..!!

लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.

घाटे और मुनाफे का बाज़ार नहीं,
इश्क़ एक इबादत है, कारोबार नहीं..!!

यदि किसी काम को करने में डर लगे,
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.

आज कल लोग बुरा मत मानना कह कर,
इंसान से बुरी से बुरी बात कह देते है..!!

क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.

एक हम ही है जो गम भी रखते हैं और परमाणु बम्ब भी,
और तुम पंगा मत लो वरना हम फोड़ने का दम भी रखते हैं..!!

दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.

तारीफ़ अपने आप की करना फ़िज़ूल है,
खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है..!!

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.

जब हाथ आसमां तक नहीं पहुँचते,
मैं पैर बुज़ुर्गों के छुं लेता हूं..!!

जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.

इंसान को कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए,
क्योंकि पहाड़ से निकली नदी किसी से रास्ता नहीं पूछती की समन्दर कहाँ है?

जीवन में गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को
तो अपनों का पता चलता है.

माफ़ी, और हमसे जलने वालो के लिए,
हमारी सेल्फी ही है काफी..!!

जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.

चुपचाप गुज़ार देगें तेरे बिना भी ये ज़िन्दगी,
लोगो को सिखा देगें मोहब्बत ऐसे भी होती है..!!

मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.

नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है..!!

जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी,
उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं.
“तुम नहीं कर सकते”

लक्ष्य सही होना चाहिए वरना काम तो दीमक भी करती है,
पर होता विनाश ही है

यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा.

बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.

बात इतनी मधुर रखो कि,
कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे..!!

ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है.

मौत सबको आती है,
पर जीना सबको नहीं आता..!!

जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!

दिल की क्युँ सुनें?
दिल में दिमाग होता है क्या?

अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है.!

कुछ चीज़े पैसों से नही मिलती,
और मुझे उन्ही चीजों का शौंक हैं..!!

दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मज़ा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करे..!!

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.

जीना है तो ऐसे जीओ की बाप को भी लगे की,
मैने एक शेर पाला है..!!

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो.

अकेला ही चला था अपनी मंजिल के लिये मैं तो,
पर बेरोजगार लोग मिलते गये और Whatsapp Group बनता गया..!!

लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.

आजकल कुछ लोग गुड मॉर्निंग का मेसेज भेजकर खुद सो जाते हैं,
कृपया ऐसे लोगों के झांसे में आकर अपनी नींद खराब ना करें..!!

जो मंजिलो को पाने की चाहत रखते हैं,
वो समंदरों पर भी पथरो के पुल बना देते है.

किसी के साथ गलत कर के अपनी,
बारी का इंन्तजार जरूर करना..!!

शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.

जिन्दगी में एक बात तय है,
कि कुछ भी तय नही है..!!

ठोकर वही शख्स खाता है.
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.

समय के पास इतना समय नही कि,
आपको दुबारा समय दे..!!

जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं..!!

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं.

माना की तू शेर है पर ज्यादा उछल मत,
हम भी शिकारी हैं ठोक देंगे..!!

हजारों ख्वाब टूटते है,
तब कहीं एक सुबह होती है.

जिस रफ़्तार से तु निकल रही है न जिंदगी,
एक चालान तो तेरा भी बनता है..!!

हम क्या हैं
वो सिर्फ हम जानते हैं..
लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा ही
लगा सकते हैं.

बहुत गुरूर था, छत को छत होने का,
एक मंजिल और बनी, और छत फर्श बन गई..!!

बीते वक्त का चौकीदार ना बन
इस लम्हे का कर्ज अदा कर.

तू मेरी नक़ल तो कर लेगा,
लेकिन बराबरी कैसे करेगा..!!

जिस दिन आप अपने हंसी के
मालिक खुद बन जाओगे,
उस दिन के बाद आपको कोई भी
रुला नहीं सकता.

चलो अच्छा हुआ धुंध पड़ने लगी वरना,
दूर तक तकती थी ये आँखें उसको..!!

कड़वा सच
तुम निचे गिरके देखो
कोई नहीं आएगा उठाने
तुम जरा उड़कर तो देखो
सब आएंगे गिराने.

उंगलियाँ आज भी इस सोच में गुम हैं,
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा..!!

मुझे नहीं पता मैं क्या हूँ,
क्योंकि, लोगों ने मेरा ठेका ले रखा है.

शेर खामोश हो जाने से,
जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता..!!

मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में
मगर पियूँगा नहीं,
क्योंकि मेरा गम मिटा दे.
इतनी शराब की औकात नहीं.

जो तूफान में पलते हैं,
वो ही दुनिया बदलते हैं..!!

कुछ बनना ही है तो समंदर बनो
लोगों के पसीने छूटने चाहिए
तुम्हारी औकात नापते-नापते.

सिर्फ सुनो मत सुना भी दो,
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो..!!

ज़ाया ना कर अपने अल्फाज हर किसी के लिए,
बस ख़ामोश रह कर देख तुझे समझता कौन है.

बुराई भी होनी जरूरी है छोटे,
हर रोज़ तारीफ मिलेगी तो आगे नहीं बढ़ पाएगा..!!

जिंदगी भी उसे ही आज़माती है,
जो हर मोड़ पर चलना जानता हो.

दिल दिया है जान भी देंगे पगली, एक बार शादी हो जाये,
फिर तुम्हें घर का काम भी देंगे..!!

लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.

खुशनशीब है वो घर जिनके घर रिश्ते आते हैं,
वरना हमारे घर सिर्फ वारंट ही आते हैं..!!

अंदाजा ताकत का लगाया जा सकता है,
किसीके हौंसले का नहीं साहब.

शहर भर में एक ही पहचान है हमारी,
सुर्ख आँखे, गुस्सैल चेहरा, और नवाबी अदायेँ..!!

मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ!

वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है..!!

जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.

लड़कियों की बात छोडो मुझे तो Teacher भी कहती थी,
वहां से उठो और मेरे सामने आकर बैठो..!!

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड ना करो,
सुबह उनकी भी होती हैं
जिन्हे कोई याद नहीं करता.

शतरंज मे वज़ीर और ज़िंदगी मे ज़मीर,
अगर मर जाए तो समझिए खेल ख़त्म..!!

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते है.

हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है..!!

सत्य शेर की तरह है,
इसे बचाने की जरुरत नहीं है,
इसे खुला छोड़ दो,
यह अपना बचाव खुद कर लेगा.

गुफ्तगू उनसे होती यह किस्मत कहाँ,
ये भी उनका करम है कि वो नज़र तो आये..!!

अपशब्द एक ऐसी चिंगारी हैं..
जो कानो में नहीं,
सीधा मन में आग लगाती हैं.

दीवाना उस ने कर दिया एक बार देख कर,
हम कर सके न कुछ भी लगातार देख कर..!!

गिरगिट माहोल देख कर रंग बदलता हैं.
और इंसान मौका देख कर.

मैं उस कुर्सी पर कभी नही बैठता,
जिस पर बैठने के बाद पैर जमीन पर न पड़ते हों..!!

ईमानदारी एक महंगा शौक हैं
जो हर किसी के बस की बात नहीं हैं.

मुझसे ना होगी गुलामी तेरी,
मेरे पिता ने मुझे शेरों में पाला है..!!

जब लोग बदल सकते हैं
तो क़िस्मत क्या चीज़ हैं.

ज़िंदगी से तो मौत अच्छी है,
भले ही ढंग से लेती है पर एक ही बार लेती है..!!

मनुष्य की सबसे बड़ी शिक्षक
उसकी गलतियां होती हैं.

हम समंदर हैं, हमें खामोश ही रहने दो ज़रा मचल गये,
तो शहर ले डूबेंगे..!!

कितनी भी शिद्दत से रिश्ता निभाओ
दिखाने वाले अपनी औक़ात दिखा ही देते है.

सोचा जिंन्दा हुँ, तो घूम लूँ,
मरने के बाद तो भटकना ही है..!!

आँख से गिरे आंसू
और नज़रों से गिरे लोग.
कभी नहीं उठा करते.

अंत में लिखी है दोनों की बर्बादी,
आशिक़ हो या हो आतंकवादी..!!

सिर्फ सुकून ढूंढिए
जरूरतें कभी ख़त्म नहीं होंगी.

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है..!!

जब थक जाओ तो आराम कर लो,
पर हार मत मानो.

विश्वास बहुत छोटा शब्द है, उसको पढने में तो एक सेकेंड लगता है, सोचो तो मिनट लगता है,
समझो तो दिन लगता है, पर साबित करने में तो पूरी जिंदगी लग जाती है..!!

कुछ गैर ऐसे मिले
जो मुझे अपना बना गए.
कुछ अपने ऐसे निकले
जो गैर का मतलब बता गए.
दोनों को शुक्रिया !

वक्त‬ ही नहीं ‪मिलता‬ दुखी होने का,
क्योंकि ‪उम्मीद‬ ही नहीं करता मैं ‪ज्यादा‬ ‪खुशी‬ की..!!

हर चीज़ उठाई जा सकती हैं,
सिवाए गिरी हुई सोच के.

परवाह नहीं चाहे जमाना कितना भी खिलाफ हो,
चलूँगा उसी राह पर जो सीधी और साफ हो..!!

शीशा टूटने के बाद
बिखर जाए वो ही बेहतर है,
क्योंकि दरारे न जीने देती है
और न ही मरने देती है.

कभी कभी पता ही नहीं लगता की दाँव पर क्या लगा है,
हारने के बाद अहसास होता है कि बहुत कुछ हार गए हैं..!!

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.

अगर बेवफाओं के सर पर सींग होते,
तो मेरी वाली आज बारासिंगा होती..!!

समुद्र को घमंड था कि वो
पूरी दुनिया को डूबा सकता है,
इतने में एक तेल की बूँद आयी
और उसपर तैरकर निकल गयी.

हमेशा खुश रहा करो,
उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता..!!

क्योंकि लोग वक्त के साथ
खैरियत नहीं हैसियत पूछते हैं.
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो,

इंसान के कपड़े ही नही,
इंसान की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए..!!

लोग वाकिफ हैं मेरी आदतों से
रूतबा कम ही सही पर
लाजवाब रखता हूँ.

ज़िन्दगी इतनी मुश्किल इसलिए है,
क्यूंकि लोग आसानी से मिली चीज की कीमत नहीं जानते..!!

चमक सबको नज़र आती है,
अँधेरा कोई नहीं देख पाता.

जज़्बात अपने हो तभी जज़्बात है,
दुसरे के जज़्बात तो खिलौना है..!!

किसी की निंदा करने से
यह पता चलता हैं,
की आपका चरित्र क्या हैं
ना की उस व्यक्ति का.

कितनी अजीब बात है हमारी आँखें है तो black & white,
पर ख्वाब रंगीन देखती हैं..!!

किनारा न मिले तो कोई बात नहीं,
दूसरों को डुबाके मुझे तैरना नहीं है.

आपके पास जितना समय है वो अभी है,
इससे अधिक समय कभी नहीं होगा..!!

अपने अंदर के बच्चे को
हमेशा जिन्दा रखिए,
हद से ज्यादा समझदारी
जीवन को नीरस कर देती हैं.

असफलता की इमारत.
बहाने की नींव पर बनती है..!!

किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो.

लोग बदलते नहीं है जनाब,
बेनक़ाब होते हैं..!!

लोगों की इतनी कदर भी न करो
के लोग तुम्हे मतलबी समझने लगे.

अकेला रहता हूँ नवाब की तरह,
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं..!!

ज़िन्दगी तो बेवफ़ा है एक दिन ठुकराएगी,
मौत मेहबूबा है अपने साथ लेकर जाएगी.

कद्र और कब्र,
कभी भी जीते जी नहीं मिलती..!!

दिल पे ना लीजिए,
अगर कोई आपको बुरा कहे,
ऐसा कोई नहीं हैं.
जिसे हर शख्स अच्छा कहे.

मैं अब SAD नहीं रहता,
क्योंकि BAD लोगों को याद अब मैं नहीं करता..!!

दिल बड़ा करो,
बड़ी बातें तो सभी कर लेते हैं..!!

अपुन का स्टाईल भी साला Amazon जैसा है,
लोग कहते है, और दिखाओ और दिखाओ..!!

New Status 2022
मैं हूँ Bindaas क्योंकि,
मेरे इरादे हैं High Class..!!

मर्द का जिगरा बड़ा होना चाहिए,
मूछे तो बिल्लीयों की भी बड़ी होती है..!!

गलतियां आपकी कोशिशों का सबूत हैं..!!

चिढ़ते हैं वो मुझसे,
जिनसे बराबरी नही होती मेरी..!!

जिन्दगी ने दिए हैं बहुत से धोखे,
But कोई बात नहीं it’s ok..!!

ज़िद्दी बनो जो लिखा नहीं मुकद्दर में,
उसे हासिल करना सीखो..!!

ज़िन्दगी विज्ञान के प्रयोग जैसी है, जितनी बार प्रयोग करोगे,
पहले से उतने ही बहेतर सफल होगे..!!

मिलता तो बहुत कुछ है ज़िन्दगी में,
पर हम गिनती उसी की करते है जो हासिल ना हो सका..!!

छोटी सोच शंकाओं को जनम देती है,
जबकि बड़ी सोच समाधान को..!!

बात इतनी मधुर रखो कि,
कभी खुद भी वापिस लेनी पड़े तो कड़वी ना लगे..!!

कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है फैसला On The Spot करते है..!!

चर्चे उन्हीं के होते है,
जिनके मिजाज कुछ अलग से होते है..!!

बहन के प्यार और डाँट से अनमोल कुछ नहीं..!!

मुँह से निकली बात, कमान से निकला तीर,
और मोहब्बत में कराये गये Rechargeके पैसे कभी वापस नहीं आते..!!

आसमान में उड़ने वाले जरा ये खबर भी रख,
जन्नत पहुँचने का रास्ता मिट्टी से ही गुजरता है..!!

Zindagi को Rewind में नहीं,
अक्सर Play Mode में जीना चाहिये..!!

मेरा तो एक ही है सपना,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़..!!

सब रोगों की एक ही दवाई,
हँसना सीख लो मेरे भाई..!!

मैं हँसता रहता हु,
क्यूँकि मुझे आज की ही फ़िक्र हैं कल की नहीं..!!

जीवन एक संघर्ष है,
लेकिन एक युद्ध नहीं..!!

Best Status 2022


शांति और ख़ुशी भीतर से आती है,
छिनने से नहीं..!!

सांसारिक जीवन में आप,
धन के बिना खुश नहीं रह सकते..!!

आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,
उसका ज़मीर होना चाहिए..!!

परखो तो कोई अपना नहीं,
समझो तो कोई पराया नहीं..!!

जिंदगी के मजे लेना सीखो,
वक़्त तो तुम्हारे मजे लेता ही रहेगा..!!

वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल हलकी फुलकी है..!!

अच्छा है आशिक़ी करनी छोड़ दी मैने,
वरना फालतू में पतीले जैसी शक्ल वाली लड़की की भी तारीफ़ करनी पड़ती थी..!!

कुछ लोग भूखे गरीब बच्चे को दुत्कार के भगा देते है,
और कुत्तो को बिस्कुट खिलाकर वाह वाही बटोरते हैं..!!

कभी कभी कुछ कुछ जानकर अन्जान रहना पड़ता है,
कभी कभी बहुत कुछ जानकर भी बेजु़बान रहना पड़ता है..!!

गोबर फेकने के बहाने मिलनें आया करती थी वो,
मोहब्बत के दुश्मनों ने एक दिन भैंस ही बेच दी..!!

तारीफ अपने आप की करना फिजूल है,
खुशबू खुद बता देती है कि कौन सा फूल है..!!

Latest Hindi Quotes 2022


दुकानें उसकी भी लुट जाती है अक्सर हमने देखा है,
जो दिन भर में न जाने कितने ताले बेच देता है..!!

ज़िन्दगी की हकीकत को बस इतना ही जाना है,
दर्द में अकेले हैं और खुशियों में सारा जमाना है..!!

शुक्र है अनुभव हमें पुरानी गलतियों को दोहराने नहीं देता,
जो दोहराते हैं बेअक्ल होते हैं..!! Hindi Quotes

मैं दुनिया से लड़ सकता हुँ पर अपनो से नही,
क्योँकि अपनो के साथ मुझे जीतना नहीं बल्कि जीना है..!!

मुकाम तो वो चाहिये की जिस दिन हार भी जाऊ,
जीत खुद आकर कहे माफ करना मजबूरी थी..!!

कभी कभी तो हम अपने साय से भी डर जाते है,
क्योंकि जिंदगी ने हमे बहुत तन्हाइयां दी हैं..!!

कुछ गलतियों को माफ़ करना ही
सबसे बड़ी गलती होती है

हमे कहानी नही हमे हकीकत चाहिये,
हमे जिंदगी नही हमे सिर्फ तू चाहिये..!!

जब इंसान अंदर से बिलकुल टूट कर बिखर जाता है,
तो वह बिलकुल खामोश हो जाता है..!!

बस इतना चाहिए तुझसे ए ज़िन्दगी,
के जमीन पर बैठु तो लोग उसे बड़प्पन कहें.
औकात नहीं.

तुम कभी खुद को माफ़ नही कर पाओगे,
जब जिन्दगी में हमारी कमी पाओगे..!!

कभी मायुस मत होना दोस्तों
जिंदगी अचानक कही से भी
अच्छा मोड़ ले सकती हैं.

इस जमाने में भले ही हर मोके का फायदा उठाना,
लेकिन कभी किसी के भरोसे का फायदा मत उठाना..!!

Best Quotes in Hindi


जब आपने हमे लाखो में पाया है, तो हम भी वादा करते है,
आपको करोड़ों में खोने नहीं देंगे..!!

आँखों में जीत के सपने हैं..
ऐसा लगता है अब ज़िन्दगी के
हर पल अपने हैं.

कुछ रिश्ते कितने अजीब है,
जो तोड़े भी नही जाते और जोड़े भी नही जाते..!!

इंसान के कपड़े ही नही,
इंसान की सोच भी ब्रेंडेड होनी चाहिए..!!

कौन काबिल है और कौन नहीं,
यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है.

अफ़सोस तो हमे इस बात का है,
हमारा न होना उन्हें बिल्कुल नही चुभता है..!!

हर बात में मुस्कुराना ही सही है,
क्योंकि अब हर किसी को गोली भी तो नही मार सकते है..!!

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज हैं उसे जीकर तो देखो,
आने वाला पल खुद संवर जायेगा.

रिश्तें हो या मोबाईल अगर नेटवर्क न हो,
तो लोग अक्सर गेम खेलने लगते है..!!

उम्र हार जाती हैं
जहाँ शौक ज़िन्दा होते हैं.

नींद चुराने वाले पूछते है सोते क्यों नही,
इतनी ही फ़िक्र है तो हमारे होते क्यों नही..!!

जब तुम्हे खुशियां मिलने लगे,
तब उसे न भूलना जिसने तुम्हे
ये खुशियां दी हैं.

जिस दिन आपके रास्ते में कोई मुश्किल न आये,
तो समझ लेना आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं..!!

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं.

जो भी दिल में हो साफ-साफ कह देना चाहिए,
क्योंकि कहने से फैसले होते हैं और चुप रहने से फासले होते हैं..!!

Leave a Comment