Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes in Hindi – गणेश चतुर्थी की तिथि भाद्रपद के हिंदू महीने में शुक्ल चतुर्थी के चौथे दिन पड़ती है। यह त्योहार हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार 10 दिनों के लिए मनाया जाता है, यह हर साल अगस्त या सितंबर को होती है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi में लेकर आये है। उम्मीद है के आपको यह पोस्ट पसंद आएगी।

.“वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

सुखा करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धि विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगल मूर्ती मोरया।
गणेश चतुर्थी की
शुभ कामनाएं

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना।
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

ज्वाला सी जलती है आंखों में उसके,
जिसके भी दिल में तेरा नाम है
उसका कोई क्या बिगाड़े,
जिस पर तेरा आशीर्वाद है।
Happy Ganesh Chaturthi

तेरी भक्ति तो वरदान है,
जो कमाए वो धनवान है
बिन किनारे की कश्ती है, वो देवा तुझसे जो अन्जान है।
Happy Ganesh Chaturthi

आपकी खुशियां गणेशजी की सूंड की तरह लंबी हो,
आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह विशाल हो,
और जीवन का हर पल लड्डू की तरह मीठा हो,
मुबारक हो गणेश जी का जन्मदिन।

एक नया सूर्योदय, एक नई शुरुआत,
आइए दिव्य भगवान का आशीर्वाद लें,
और अपने दिन की शुरुआत करें,
हैप्पी गणेश चतुर्थी

आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिद्धि-सिद्धि को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

भक्ति गणेशाया,शक्ति गणेशाया,
आपकी ज़िंदगी मेी आए गणेशाया
खुशियाँ अपने साथ लाए गणेशाया.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

खुशियों से भरा हो आँगन घर का,
ना पास आये कोई साया भी डर का,
अपनों के साथ ये पावन उत्सव मनाएं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये

चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ अच्छा काम हो जाए।
खुशिया बाँट के हर जगह, आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

आया रे आया “गणेशा” आया , गजानन आया और रिद्धि सिद्धि लाया..
तूने ही बांधी हम सबकी दोरिया , गणपती बप्पा मोरिया !!

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे
तुम शिव बाबा की आँखों के तारे
मेरी आँखों में तेरी सूंदर मूरत
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत
Happy Ganesh Chaturth

प्यार क्या है ये खुद किये बिना समझ आता नही..
वैसे ही मुंबई क्या है ये *गणपति बप्पा* के आये बिना समझ आता नही !!

सभी ईश्वर से पूर्व तुम्हारी पूजा करता हूँ,
नित्य नए कर्म तुम्हारी प्रेरणा से करता हूँ,
हो जाए सब पूर्ण कार्य मेरे,
यही दुआ सदैव प्रभु तुमसे करता हूँ।
Happy Ganesh Chaturthi

मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे,
मेरी आंखों में तेरी सूंदर मूरत,
किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत…

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणपति बप्पा आये हैं;
साथ खुशहाली लाये हैं;
गणपति जी के आशीर्वाद से;
हमने सुख के यह गीत गाये हैं।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनायें!

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्व मम देवदेव।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामना

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

रंगों की सजावट तो देखो,
मूर्तिकार के हाथों की बनावट तो देखो,
कितना सुंदर एक ढांचा दिया है,
उनकी भगवन गणेश के प्रति चाहत तो देखो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

मक्के की रोटी, नींबू का अचार,
सूरज की किरणें, कुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको गणपति का त्योहार,
शुभ गणेश चतुर्थी

गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती है कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला हैं
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामना

सांसे थाम कर रखो.. कुछ हलचल होने वाली है..
ढोल ताशे की आवाज़ से ^^गणपति बप्पा^^ आने वाले है !!

लोग कहते है सच्चा प्यार सिर्फ एक बार होता है ?
लेकिन मुझे 2 बार कैसे हो गया ?
पहला प्यार मतलब मेरी माँ
और दूसरे मतलब मेरे गणपति बप्पा !!

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है;
देवों के देव वक्रतुंड महाकाय को, अपने हर भक्त से प्यार है।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाये।

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।



भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी

ओम गं गणपतये नमो नमः श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः गणपति बप्पा मौर्या !!

आज से “GM” मतलब “Ganpati Bappa Morya”
और “GN” मतलब “Ganeshayah Namah”

विघ्नहर्ता,मंगलकर्ता सब के जीवन
में नूतन उत्साह का संचार करें;
समस्त विपत्तियों से आप सबके परिवार की रक्षा करें;
।। गणपति बाप्पा मोरया ।।
।। मंगल मूर्ति मोरया ।।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।
Happy Ganesh Chaturthi

शिवजी के प्यारे, लड्डु खा मुशक सवारे,
वो है देवा गणेश हमारे

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो
हर मनोकामना सच्ची हो
गणेश जी का मन में वास रहे
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे

पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
रिश्तों से बनता है कोई खास,
आपकी ये गणेश चतुर्थी हो झकास

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता हैं गणेश के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं
Ganpati Bappa Morya ..

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश,
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए


मोदक प्रिय मृद मंगल दाता,
विद्या बारिधि बुद्धि विधाता,
हैप्पी गणेश चतुर्थी

गणेश उत्सव के पावन पर्व में,
आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो,
जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।
Happy Ganesh Chaturthi

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश
चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यारा।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

गणेश जी आपको नूर दे,
खुशियाँ आपको संपूर्ण दे।
आप जाए गणेश जी के दर्शन को,
और गणेश जी आपको सुख संपति भरपूर दे।

हर दिल में गणेश जी बसते हैं,
हर इंसान में उनका वास हैं,
तभी तो गणेश चतुर्थी का त्योहार,
सब के लिए खास हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

अभी हमारे ? बीच ना आएंगे तेरे ?? पापा…
क्योंकि अब सब संभाल लेंगे गणपती बाप्पा ????

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
हैप्पी गणेश चतुर्थी

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है!
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को,
अपने हर भक्त से प्यार है!
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!


पग में फूल खिले। हर ख़ुशी आपको मिले।
कभी न हो दुखों का सामना। यही मेरी
गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

गणेश चतुर्थी के पवन पर्व पर विघ्नहर्ता को आओ सब करे नमन
हर कोई हो स्नेह से बंधा, मन की भक्ति कर दे अर्पण…।।।।।।


अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आयी बधाई लेके साथ,
अब आंख्ने खोलो और देखो एक मैसेज आया हैं
गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया हैं

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा,
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा
हैप्पी गणेश चतुर्थी