Happy Birthday wishes in Hindi | जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari

1.आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,

दिल में बसाई आपकी सूरत है,

दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर,

हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है।

जन्मदिन मुबारक

2.आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
आपको जीवन भर में खुशियां मिले
और आपका हर दिन एक खास दिन हो !

1.देखी सूरत आपकी हँसती हुई इन सितारों में,

जन्मदिन मुबारक हो आपको दुनिया की इन बहारों में।

2.

आपकी खुशियों की महफ़िल सदा सजती रहे,
आपकी ज़िन्दगी का हर पल ख़ूबसूरत रहें,
आप रहें जीवन में इतना खुश
कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहें !
जन्मदिन की शुभकामनाएं

1.हर ख़ुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफ़र हो आपका,
गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ

2.

बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं
इसी दुआ के साथ आपको
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !

1.फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में
परियाँ गा रहीं हैं मंगल बहारों में
सुनने में आया है आज है जन्मदिन उसका जो
एक है लाखों करोड़ों और हजारों में।
Happy Birthday

2.

भगवान आप पर कृपा करे और
आपके जीवन में हर दिन सफल हो,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ !

1.तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो दोस्त

2.

यह दिन यह महीना यह तारिख जब जब आयी,
हमने कितने प्यार से जन्मदिन की महफ़िल सजाई,
हर शमा पर नाम लिख दिया दोस्ती का,
इस की रौशनी में चाँद जैसी तेरी सूरत है समायी !

1.तोहफा-ए-दिल दे दूँ या दे दूँ चाँद तारे,
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ ये पूछे मुझसे सारे,
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ भी तो कम है,
दामन में भर दूँ हर पल खुशी के मैं तुम्हारे।
Happy Birthday To You

2.जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं
आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं
और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !

जन्मदिन-की-बधाई-सन्देश

1.खुद भी नाचेंगे ‍ तुमको ‍ भी नचायेंगे
बड़ी धूम धाम से तुम्हारा बर्थड़े बनायेंगे
गिफ्ट में मांगो अगर जान हमारी तो
आपकी ‍ कसम हसँ कर कुरबाँ हो जायेगें
Happy Wala Birthday

2.जन्मदिन मुबारक हो
आपके जीवन में कभी दर्द न हो और
अपने चेहरे पर हमेशा ऐसे ही मुस्कान बनाए रखें !

1.जीवन में आर्शीवाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले छोटों से,
ख़ुशी मिले दुनिया से, प्यार मिले सब से,
यही दुआ है मेरी रब से।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

2.

आपकी खुशियों की महफ़िल सदा सजती रहे,
आपकी ज़िन्दगी का हर पल ख़ूबसूरत रहें,
आप रहें जीवन में इतना खुश
कि खुशियाँ भी आपकी दीवानी रहें !
जन्मदिन की शुभकामनाएं

1.Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
“जन्मदिन मुबारक”

2..ना गिला करते हैं ना शिकवा करते हैं,
आप सलामत रहें बस यही दुआ करते हैं
और आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देतें हैं !

1.दुआ है कामयाबी की हर सिखर पर आप का नाम होगा,
कदम कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से हर मुश्किलों का सामना करना,
बस दुआ है हमारी कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
“Happy Birthday”

2.

मैं तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकता
हमेशा मेरा साथ देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी

1.हर कदम आपके होंठों पर हंसी हो,
हर पल आपके दिल में ख़ुशी हो,
सितारे भी ज़मीन पर आकर आपको घेर लें,
ऐसी चाँद की तरह चमकती आपकी जिंदगी हो।
जन्मदिन की शुभकामनायें

2.हर दिन से प्यारा लगता है हमे ये खास दिन,
हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन,
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते है हम जन्मदिन मुबारक हो आपको !

1.तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल।

2.मैं आपको इस दिन और आने वाले वर्ष के लिए हार्दिक शुभकामनाएं भेजता हूं
इस दिन को अपने दोस्तों और परिवार के साथ पूरे उत्साह के साथ मनाएं !
जन्मदिन मुबारक हो मेरे दोस्त

1.है दुआ कि खुशियां बेशुमार मिले आपको,
ख़ुदा की रहमत का भण्डार मिले आपको,
लबों पर बनी रहे मुस्कान आपके सदा,
इस जन्मदिन पर जहां का सारा प्यार मिले आपको।
जन्मदिन की शुभकामनायें

2.नसीब और ऊंचे हो तुम्हारे,
सबका प्यार यूं ही मिलता रहे तुम्हें,
दुआ है रब से हर सफलता मिले तुम्हें !
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं

1.तेरा चेहरा जब सामने आया,
मेरा दिल देख तुमको मुस्कुराया,
शुक्र करता हूँ मैं उस खुदा का जिसने मुझे तुझसे मिलाया।
जन्मदिन मुबारक

2.मेरी ओर से आपको जन्मदिन की बधाई हो
आप हमेशा एक अद्भुत व्यक्ति रहे हैं
और आपका जीवन हमेशा आनंद और उत्साह से भरा रहे !

जन्मदिन-की-शुभकामनाएं

1.शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार,
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक

2.ख़ुशी से बीते हर दिन,
हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो !

1.चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!

2.ईश्वर आपको आपके जीवन में स्वास्थ्य, धन और समृद्धि प्रदान करे
क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं और आप इसके लायक हैं !
जन्मदिन की शुभकामनाएँ

1.कैसे करूं शुक्रिया उसका इस दिन के लिए,
जिसने तुम्हें धरती पर भेजा हमारे लिए,
इस जन्मदिन पर कुछ और तो नहीं दे सकते,
बस मेरी हर दुआ है तेरी लंबी उम्र के लिए

2.मुझे आशा है कि आपका जन्मदिन शानदार हो
मेरी इच्छा है कि हर दिन आनंद और उत्साह से भरा हो !

1.फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
हैप्पी बर्थडे टू यू

2.मैं अपने जीवन में आप जैसा अच्छा और
उदार मित्र पाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूँ
आप जीवन में हमेशा खुश और स्वस्थ रहें !
जन्मदिन मुबारक हो प्रिय मित्र

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश

1.सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहान के सारे नजारों कि कसम,
आपसे प्यारा वहाँ भी ना होगा।
“Happy Birthday”

2.आपका जन्मदिन भी आपके जैसा ही शानदार हो
कृपया आप अपने परिवार के साथ इसका भरपूर आनंद ले
मेरी ओर से आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं !

1.हो पूरी दिल की हर ख़्वाहिश आपके,
और मिले ख़ुशियों का जहान आपको,
अगर आप माँगें आसमान का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएं”

2.जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक !

1.दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक”

2.भगवान आपको वह सब कुछ दे जो आप चाहते हैं
आज आपकी सभी इच्छाएं और सपने सच हों !

1.हर छण हर पल मिले
ज़िंदगी में प्यार ही प्यार
जन्मदिन मुबारक हो मेरे यार
हैप्पी बर्थडे

2.आशाओं के दीप जले,
आशीर्वाद-उपहार मिले,
जन्मदिवस की वर्षगाँठ हैं आपकी,
शुभकामनाओ से प्यार मिले !

जन्मदिन की बधाई संदेश

1.जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हसीं सौगात मुबारक।
जन्मदिन की शुभकामनाएं

2.मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि
यह जन्मदिन अब तक का सबसे अच्छा दिन हो !

1.“ऐ खुदा एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी”
Happy Birthday Janu

2.तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी !
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

1.जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करूँ क्या उपहार तुम्हे
बस ऐसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

2आप इस दुनिया में कहीं भी हों
मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी !

1.आज ही के दिन
एक चांद उतर के आया था
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से
आज एक नूर बनाया था।
जन्मदिन मुबारक हो

2.दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं !

जन्मदिन की मंगलकामनाएं

1.इतनी सी मेरी दुआ क़बूल हो जाये,
कि तेरी हर दुआ क़बूल हो जाये,
तुझे मिले जन्मदिन पर लाखों ख़ुशियाँ,
और जो तुम चाहो रब से,
वो पल भर में मंज़ूर हो जाये।
Happy Birthday

2.आपके जन्मदिन पर मेरी शुभकामना है कि
आप जीवन में सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहे
और आपका जीवन सुखमय और शानदार हो !

1.आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओं संग खूब प्यार मिले
जन्मदिन मुबारक हो

2.खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को !

1.हमेशा हस्ते रहो आप हजारों के बिच,
हमेशा खिलते रहो आप लाखों के बिच
हमेशा रोशन रहो आप करोड़ो के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच।

2.जन्मदिन मुबारक हो प्रिय
मुझे आपको खुश देखना अच्छा लगता है
मैं आज आपके स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं !

1.फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
“जन्मदिन मुबारक”

2.दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल,
हो जाएं डिलीट ज़िन्दगी से तुम्हारे सारे ट्रबल,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट !

जन्मदिन की बधाई सन्देश

1.जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख़्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम ख़ुशियों की हंसीं सौगात मुबारक।
“Happy Birthday”

2.भगवान जीवन में सभी अद्भुत चीजों को आशीर्वाद दें
और आप पर हमेशा अपनी कृपा बरसाते रहें
आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं !

1.जन्मदिन की बधाई
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए,
आपको कोई कभी रुला ना पाए,
ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में,
की कोई तूफ़ान भी उसे मिटा न पाए।
“Happy Birthday”

2.प्यार से भरी खुशियाँ मिले आपको,
खुशियों से भरे पल मिले आपको,
कोई गम न हो आपके जीवन में
ऐसा आने वाला कल मिले आपको !

1.ऐसी क्या दुआ दूँ,आपको
जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशन खुदा आपकी तकदीर बना दे।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

2.मैं आपको एक बहुत ही खास जन्मदिन और
आगे एक शानदार वर्ष की कामना करता हूं
आपका दिन शुभ और मंगलमय हो !

1.स्वर्गलोक से इंद्रदेव, वैकुण्ठ से विष्णुजी,
कैलाश से महादेव, ब्रह्मलोक से ब्रम्हाजी,
और पृथ्वीलोक से हम, आपको जन्मदिन की
शुभकामनाएं देते हैं।

2.यह शुभ दिन आये आपके जीवन में हज़ार बार
हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार !
जन्मदिन मुबारक हो

जन्मदिन मुबारक हो

1.खुशियों का रहे हमेशा साथ,
ग़म की घटायें कभी तेरे करीब न आएं,
पाने को जिस चीज़ को करे तेरा मन,
चल कर वो खुद तेरे करीब आए।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

2.जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि
आपके जन्मदिन पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों

1.खिलते फूलों की रिदा हो जाए,
हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए,
मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे,
इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए।
जन्मदिन मुबारक हो

2.फूलो सा महकता रहे जीवन तुम्हारा,
खुशियाँ से भरा रहे दामन तुम्हारा
इस जन्मदिन पर भेजते है
आपके लिए ढेर सारा प्यार हमारा !

Life का हर Goal रहे आपका Clear,
तुम Success पाओ Without any Fear,
हर पल जियो Without any Tear,
Enjoy your day my Dear.
HAPPY BIRTHDAY

चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है।

हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी

दुआ है कि कामयाबी के हर सिखर पर आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का सामना करना
हमारी दुआ है कि वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

हँसते दिलो में ग़म भी है,
मुस्कुराती आँखे कभी नम भी है,
दुआ करते हैं आपकी हँसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है।
जन्मदिन मुबारक

फूल खिलते रहें जिंदगी की राह में,
खुशी के आँसू छलकते रहें आपकी निगाह से,
कदम कदम पर मिले खुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
जन्मदिन मुबारक

तुमसे न ख़ुशी कभी अलग जाए,
देख तुम्हारी ख़ुशी गम दूर भाग जाए,
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ मांगते है,
कि हमारी उम्र भी तुमको लग जाए।

जन्मदिन की बधाई संदेश

नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना,
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे।
जन्मदिन की शुभकामनायें

मिले वो जो आपकी नजर को तलाश हो,
हर सुबह के साथ एक नया एहसास हो,
जिंदगी का हर लम्हा पसंद आये आपको,
जिंदगी गुजरे ऐसे की हर पल खुशियों से मुलाक़ात हो।
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

हम आपके लिए सारे जहां की खुशियां लाएंगे
आपके लिए दुनिया को फूलों से सजाएंगे
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएंगे
आपके लिए अपने प्यार से सजाएंगे
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

एक तुम हो कि कितने अच्छे हो,
एक तुम हो कि कितने प्यारे हो,
एक तुम हो कि कितने सच्चे हो और,
एक हम हैं कि झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं
हैप्पी बर्थडे टू यू

जन्मदिन की मंगलकामनाएं

जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको

प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
ख़ुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको।
“जन्मदिन की शुभकामनाएँ”

दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”

मुस्कुराती रहे ये ज़िंदगी तुम्हारी,
ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी,
फूलों से सज़ी हो हर राह तुम्हारी,
जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी।
“जन्मदिन मुबारक”

Janmdin Ki Hardik Shubhkamnaen For FB

खुदा बुरी नज़र से बचाए आपको,
चाँद सितारों से सज़ाएँ आपको,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आपको।
“जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं”

तेरे चेहरे पर मुस्कान यूं ही खिलती रहे
तू जिंदगी के हर इम्तिहान में अव्वल रहे
तेरे जीवन में बस मिठास ही हो
शुभकामनाओं के साथ जन्मदिन मुबारक हो

मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारों से।

मेरी जिंदगी में खुशि‍यों की बहार तुमसे है,
जीवन में उमंग का संचार तुमसे है,
तुमने ही दिया है मेरी जिंदगी को मुकाम,
मेरे सपनों का संसार तुमसे है।
जन्‍मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो

Janmdin Ki Badhai

फूलों की वादियों में बसेरा हो आपका,
तारों के आँगन में सवेरा हो आपका,
दुआ है मेरी ये अपने दोस्त के लिए,
खुशियों से रोशन चेहरा हो आपका।
जन्मदिन की शुभकामनायें

हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा एहसास दे आपको
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई

खुदा तुम्हें खुशियों भरा संसार दे,
जीवन में तरक्की हज़ार दे,
तुम्हारे होंठ कभी न भूले मुस्कुराना,
जन्मदिन पर ऐसा उपहार दे।
जन्मदिन की शुभकामनायें

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।

Happy Birthday Wishes In Hindi, Birthday Wishes In Hindi, Birthday Quotes In Hindi, Birthday Shayari In Hindi, Happy Birthday In Hindi.

जन्मदिन की शुभकामनाएं, जन्मदिन की बधाई सन्देश, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, हैप्पी बर्थडे विशेस इन हिंदी, जन्मदिन की बधाई सन्देश एवं शायरी, शुद्ध हिंदी में जन्मदिन की शुभकामनाएं !

Janamdin Ki Shubhkamnaye, Janamdin Ki Hardik Shubhkamnaye, Janamdin Ki Badhai, Janamdin Mubarak In Hindi, Janamdin Ki Dher Sari Shubhkamnaye.

Happy Birthday Hindi Shayari, Birthday Status In Hindi, Happy Birthday Sms Hindi, Best Birthday Wishes In Hindi, Happy Birthday Shayari In Hindi, जन्मदिन इमेज. जन्मदिन केक, मित्र को जन्मदिन की बधाई सन्देश, जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

happy birthday wishes in hindi shayari
happy birthday wishes in english
happy birthday wishes in hindi for friend
happy birthday wishes in hindi english
happy birthday wishes sms

Leave a Comment