ढूंढ़ तो लेते अपने प्यार को हम,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी,
पर रोक दी तलाश हमने,
क्योंकि वो खोये नहीं बदल गए थे।

खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे तो न सही,
किसी के दिल में बसे तो सही।

Bewafai Sad Shayari Hindi Mein
मेरी वफा के क़ाबिल नही हो तुम,
प्यार मिले ऐसे इन्सान नही हो तुम,
दिल क्या तुम पर ऐतबार करेगा,
प्यार मे धोखा दिया ऐसे बेवफा हो तुम।

Bewafai Sad Shayari Hindi Mein
Bewafai Sad Shayari Hindi Mein
यु तो कोई भी तनहा नहीं होता
छूट कर किसी से कोई जुदा नहीं होता
मोहब्बत को मज़बूरिया ले डूबती है
वरना ख़ुशी से कोई बेवफा नही होता

Bewafa Shayari for Broken Lover in TEXT & Images
ये बेवफा वफा की कीमत क्या जाने,
है बेवफा गम-ऐ-मोहब्बत क्या जाने,
जिन्हें मिलता है हर मोड़ पर नया हमसफर,
वो भला प्यार की कीमत क्या जाने।

हर दिल का एक राज़ होता है
हर बात का एक अंदाज़ होता है
जब तक न लगे बेवफाई की ठोकर
हर किसी को अपनी प्यार पर नाज़ होता है
Dard Bhari Bewafai Shayariya
Dard Bhari Bewafai Shayariya
तुम अगर याद रखोगे तो इनायत होगी,
वरना हमको कहाँ तुम से शिकायत होगी,
ये तो वही बेवफ़ा लोगों की दुनिया है,
तुम अगर भूल भी जाओ जो रिवायत होगी।

रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
ये जो पलकों से बह रहे हैं हल्के हल्के,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई।

Bewafa Shayari in Hindi for Bewafai
हर भूल तेरी माफ़ की
हर खता को तेरी भुला दिया
गम है कि, मेरे प्यार का
तूने बेवफा बनके सिला दिया

Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend
Bewafa Shayari in Hindi for Girlfriend
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला!
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!

Bewafa Shayari in Hindi for Bewafai
दुनियाँ को इसका चेहरा दिखाना पड़ा मुझे
पर्दा जो दरमियां था हटाना पड़ा मुझे
रुसवाईयों के खौफ से महफिल में आज फिर
इस बेवफा से हाथ मिलाना पड़ा मुझे

उसने दोस्ती का ऐसा सिला दिया,
अपने मतलब के लिए उसने,
मेरी दोस्ती को भुला दिया।

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Boyfriend
रूक जाती है सारी शिकायतें इन होंठो तक आकर
जब मासूमियत से वो कहते है अब मैंने क्या किया..!!

भूल जाऊंगा तुम्हें थोड़ा सबर रखना ,
तुम्हारी तरह हमें भी बेवफा बनने में वक्त लगेगा थोड़ा सबर रखना..!!

Image of दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
जिंदगी में सिर्फ दर्द ही देखा है,
मोहब्बत में खुद से ज्यादा जिनपे किया था भरोसा उन्हें भी बेवफा बनते देखा है।

चलो छोड़ो ये बहस कि वफ़ा किसने की,
और बेवफा कौन है,
तुम तो ये बताओ कि आज ‘तन्हा’ कौन है !!

Image of बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी
बेवफा प्रेमिका के लिए शायरी
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर
देख तेरी बेवफाई की बात बादलों तक जा पहुंची !!

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend, बेवफा शायरी फोटो
आधी रात को फिर उसकी यादों ने मुझे घेर लिया,
आज फिर उसके खत पढ़के दर्दों को छेड़ लिया।

Image of जबरदस्त बेवफाई शायरी
जबरदस्त बेवफाई शायरी
तेरी बेवफाई से टूट गए थे हम,
जिंदगी से रूठ गए थे हम,
जीने की कोई वजह बची नहीं अब ,
बस तेरी यादों के सहारे जी रहे है हम..!!

इन्तहा हो गयी इंतज़ार की,
आयी ना कुछ खबर मेरे यार की,
ये हमें है यकीन बेवफा वो नहीं,
फिर वजह क्या हुई इंतज़ार की..!!

.Image of बेवफा शायरी इन हिंदी
बेवफा शायरी इन हिंदी इमेज
उन्हें बस इश्क़ हुआ था,
मुझे आज भी है !!

बहोत ख़ामोशी से टूट गया,
वो एक भरोसा जो तुझपे था !!

bewafa shayari in hindi
bewafa shayari in hindi
वफादार और तुम….??
ख्याल अच्छा है🤔
बेवफा और हम…??
इल्जाम भी अच्छा है

तराजू मोहब्बत का था,
बेवफाई भारी पड गयी!!

Image of बेवफा शायरी दो लाइन
बेवफा शायरी दो लाइन
मुझे गम नहीं तेरी बेवफाई का,
मैं मायूस हूँ बस अपनी वफ़ा से

कितने आसान लफ्जों मे कह गई मुझे,
सिर्फ दिल ही तोड़ा है कौन-सी जान ले ली तेरी!!

Image of बेवफा दोस्ती शायरी
बेवफा दोस्ती शायरी
एक दिन ऐसा भी आया जिन्दगी में की,
मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया !!

गलत लोग तो सभी के जीवन में आते है,
लेकिन सीख हमेसा सही ही देकर जाते है

सुनो
वफ़ा की शर्त ना रखो,
मुझे तुम हारते हुए अच्छे नही लगते

बेवफा शायरी इन हिंदी फॉर Girlfriend
याद न कीया कर तु मुझे ,बेवफाई करके
साथ छोड़ना ही था, तो दिल लगाया क्युं

तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी
बेवफा तुझे दिल से भुलाया नही अभी

दिल में आया था कोई,
जल्दी में था इसलिए चला गया।

Bewafa Shayari In Hindi For Lover
Bewafa Shayari In Hindi For Lover
डूबी है मेरी उंगलिया खुद अपने लहू में,
ये कांच के टुकडो को उठाने की सजा है !!

मेरी तलाश का है जुर्म या मेरी वफा का क़सूर,
जो दिल के करीब आया वही बेवफा निकला।

बेवफा शायरी दिल टूटने वाली इन हिंदी
हमारी तरफ अब वो कम देखते हैं,
ये वो नजरें नहीं जिनको हम देखते हैं।

Also read: Dard Bhari Shayari for Boys
नजर उनकी जुबाँ उनकी
अजब है कि इस पर भी,
नजर कुछ और कहती है
जुबाँ कुछ और कहती है।

Painful Bewafai Ki Shayariya
Painful Bewafai Ki Shayariya
हर हीरा चमकदार नहीं होता,
हर समंदर गहरा नहीं होता
दोस्तो जरा संभल कर प्यार करना,
हर खूबसूरत चेहरा वफादार नहीं होता

अच्छा करते हैं वो लोग जो
मोहब्बत का इज़हार नहीं करते
ख़ामोशी से मर जाते हैं
मगर किसी को बदनाम नहीं करते।

Teri Bewafai Shayari Hindi Mein
Teri Bewafai Shayari Hindi Mein
तेरी तो फितरत थी सबसे मोहब्बत करने की,
हम बेवजह खुद को खुश नसीब समझने लगे।

मेरी वफा फरेब थी मेरी वफा पे खाक डाल ।
खुदा करे तुझसा ही कोई बेवफा तुझको मिले ।

Sanam Bewafa Ki Shayariya Hindi Mein
Sanam Bewafa Ki Shayariya Hindi Mein
जरूरी नहीं कि कुत्ता ही वफादार निकले
वक़्त आने पर आपका वफादार भी कुत्ता निकल सकता है😡

जिन फूलों को संवारा था
हमने अपनी मोहब्बत से,
हुए खुशबू के काबिल तो
बस गैरों के लिए महके।

Image of दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
दर्द भरी बेवफा शायरी इन हिंदी
कैसी अजीब तुझसे यह जुदाई थी,
कि तुझे अलविदा भी ना कह सका,
तेरी सादगी में इतना फरेब था,
कि तुझे बेवफा भी ना कह सका।

आज तुम्हारी याद ने मुझे रुला दिया,
क्या करूँ तुमने जो मुझे भुला दिया,
न करते वफ़ा न मिलती ये सजा,
मेरी वफ़ा ने तुझे बेवफा बना दिया।

hindi shayari bewafa
Dard Bhari bewafa shayari
कर के बेवफाई मुस्कुराते हैं वो,
दिल टूटता है तो शरमाते हैं वो,
जख्म दिल का नहीं देख पाते हे वो,
तभी तो इस जहा में दिलरूबा कहलाते हैं वो

Jisse Bewafai ki
जिससे हमने Bewafai पायी,
वो हमसे वफ़ा की उम्मीद करते हैं,
दिल पर जख़्म देके, निशान शरीर पर ढूंढ़ते हैं।

रिश्ता तोड़ने का जवाब दर्द भरी बेवफा शायरी
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया ,
तो हमें Bewafa बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया ।

Best bewafa shayari status : Bewafa बना दिया और भूल गए
ये मैं अक्सर सोचता हूँ की वो हमें कैसे भूल गए होंगे,
शायद हमें बेवफा मान कर, भूलने कीवजह मिल गयी होगी ।

बेवफा शायरी स्टेटस : खुद का ध्यान रखना
अब मैंने खुद का धयान रखना शुरू कर दिया है,
क्योंकि धयान रखने वाले अब बदल चुके है।
