शब्दों का जाल कुछ गलत बुन लिया
पर मेरे दिल में वैसी बात ना थी
शर्मिंदा हूँ खुद अपने अल्फाजों के लिए

आप रूठा न करो हमसे,
हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है,
दिल तो आपके नाम हम कर ही चुके है,
जान बाकी है वो भी निकल जाती है।
तुम लड़ लिया करो,
पर रुठा मत करो,
हम माफी भी मांग लेंगे,
पर नाराज़ मत हुआ करो।
Latest Sorry Quotes In Hindi, Top Sorry Status In Hindi