केदार की घाटी और मौसम सुहाना
दिल में केदार और मै केदारनाथ का दीवाना
जय महाकाल

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं।
जय महाकाल
चिंता नहीं हैं काल की
बस कृपा बनी रहे मेरे महाकाल की
जय महाकाल
मस्तक सोहे चन्द्रमा, गंग जटा के बीच,
श्रद्धा से शिवलिंग को, निर्मल जल मन से सीच।
जय महाकाल
वही शुन्य है वही इकाई
जिसके भीतर बसा शिवाय
जय महाकाल
ना जीने की खुशी ना मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम।
जय महाकाल